विज्ञापन

मुंबई फिर पानी-पानी, सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम, राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

बुलढाणा में लगातार बारिश ने तबाही मचाई है. जिले की दोनों प्रमुख नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं, जिससे पुलों पर पानी का तेज बहाव होने के कारण नागपुर-मुंबई राजमार्ग सहित कई मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

मुंबई फिर पानी-पानी, सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम, राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
  • मुंबई में भारी बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक
  • कई जिलों के लिए फ्लैश फ्लड अलर्ट और भारी बारिश की चेतावनी जारी
  • नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

Mumbai Rain Today:  महाराष्ट्र में मौसम ने हर तरफ तबाही मचा रखी है. शहरों से लेकर गांवों तक हालत खराब है. मुंबई में तो 72 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. सोमवार की भारी बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी. शहर के विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया. सायन के गांधी मार्केट इलाके में कई फीट पानी भर गया और गाड़ियां जाम में फंसी हुई. अंधेरी-बोरिवली से लेकर दादर-चर्चगेट तक यही आलम रहा. हालात देखते हुए बीएमसी ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. उसने 1916 हेल्पलाइन नागरिकों के लिए जारी की है. बीएमसी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इन इलाकों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह 2 बजे ही चेतावनी जारी कर दी थी कि अगले 3 से 4 घंटों में मुंबई और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही विभाग ने महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र, जिसमें मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और गोवा शामिल हैं. इन इलाकों के लिए फ्लैश फ्लड अलर्ट भी जारी किया था. ताकि लोग एहतियात बरत सकें. IMD के अनुसार, 24 घंटे में रत्नागिरी में 109 मिमी, सांता क्रूज़ में 71 मिमी और गोवा के पणजी में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई. IMD ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई, ठाणे सहित कोंकण और महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भारी से लेकर कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश की संभावना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

BMC आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने आज दोपहर 12 बजे के बाद मुंबई के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है. BMC प्रशासन नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. किसी भी आवश्यकता पड़ने पर, सहायता और आधिकारिक जानकारी के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम के मुख्य नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करने का अनुरोध है. 8:30 बजे से 11:30 बजे तक टाटा पावर चेंबूर में सर्वाधिक 91.5 मिमी बारिश हुई, इसके बाद विक्रोली में 78.5 मिमी, जुहू में 60.0 मिमी, सायन में 58.5 मिमी, बांद्रा में 50.0 मिमी, सांताक्रूज में 47.2 मिमी और कोलाबा में 29.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Latest and Breaking News on NDTV

नांदेड़ में बादल फटने जैसी बारिश

महाराष्ट्र के नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में सोमवार सुबह से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. भिंगोली, भेंडेगांव, हसनाल, रावनगांव, भसवाड़ी और सांगवी भदेव जैसे गांवों में बाढ़ जैसी हालात है. स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीमें मौके पर भेज दी हैं और बुज़ुर्ग नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. गांवों में पानी घरों में घुस गया है और खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी बारिश उन्होंने वर्षों बाद देखी है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बुलढाणा में हालात खराब

बुलढाणा जिले में लगातार बारिश ने तबाही मचाई है. जिले की दोनों प्रमुख नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं, जिससे पुलों पर पानी का तेज बहाव होने के कारण नागपुर-मुंबई राजमार्ग सहित कई मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. नदी का पानी खेतों में घुसने से चिखली, मेहकर, सिंदखेड, संग्रामपुर और देउलगांव जैसे तालुकाओं में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कपास, अरहर, मक्का, ज्वार और पशुओं के चारे सहित कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम से किसानों की फसल बर्बाद

जालना के अंबड़ तालुका में भी भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खेतों में पानी भरने से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. किसान गंगाधर तारख, पूर्व सरपंच अंतरवाली सरंती ने बताया कि किसान तत्काल पंचनामा कराकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में बाढ़ की स्थिति और गंभीर है. कई लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं, हालांकि फंसे हुए लोगों की सटीक संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आगे क्या?

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मुंबई और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान हवाएं 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो कि 60 किमी तक भी पहुंच सकती हैं. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com