आम चुनाव 2014

लोकसभा चुनाव : BJP की 111 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी, कंगना रनौत को मौका; वरुण गांधी का टिकट कटा

लोकसभा चुनाव : BJP की 111 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी, कंगना रनौत को मौका; वरुण गांधी का टिकट कटा

,

बीजेपी की पांचवी लिस्ट में कुछ बड़े नेताओं के नाम कट गए हैं. उत्तर प्रदेश में वरूण गांधी, बिहार में अजय निषाद, झारखंड में तीन बार के सांसद पशुपति नाथ सिंह का टिकट कट गया है.

केजरीवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, चिराग पासवान होली बाद करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा

केजरीवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, चिराग पासवान होली बाद करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा

,

चिराग पासवान इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे कि क्या उनकी पार्टी वैशाली और खगड़िया के मौजूदा सांसद क्रमशः वीणा देवी और महबूब अली कैसर को दोबारा मैदान में उतारेगी.

भाजपा की सूची: बंगाल के पूर्व न्यायाधीश, संदेशखाली ‘पीड़िता', दिलीप घोष लोकसभा उम्मीदवारों में शामिल

भाजपा की सूची: बंगाल के पूर्व न्यायाधीश, संदेशखाली ‘पीड़िता', दिलीप घोष लोकसभा उम्मीदवारों में शामिल

,

भ्रष्टाचार के मामलों में अपने त्वरित फैसलों के लिए जाने जाने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को तामलुक से टिकट दिया गया है. न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें प्रशंसा और आलोचना दोनों मिलीं.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में वरूण गांधी एवं संघमित्रा मौर्य समेत नौ सांसदों का टिकट काटा

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में वरूण गांधी एवं संघमित्रा मौर्य समेत नौ सांसदों का टिकट काटा

,

भाजपा के 51 उम्मीदवारों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की पांच सीट पर महिला उम्मीदवारों को मौका मिला; वहीं इस बार 13 सीट में दो सीट पर महिला उम्मीदवारों को उतारा गया है. भाजपा ने पहली सूची में चार नये चेहरों को मौका दिया.

‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट, 272 का आंकड़ा पार करेंगे; प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार का आरोप खोखला : जयराम

‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट, 272 का आंकड़ा पार करेंगे; प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार का आरोप खोखला : जयराम

,

रमेश ने कहा, ‘‘उनकी (राहुल) राजनीति एक अलग तरह की राजनीति है. उनकी राजनीति आंदोलन की राजनीति है. वह संगठन को पुनर्जीवित करना और नया रूप देना चाहते हैं.’’

लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने केरल प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन को वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा

लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने केरल प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन को वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा

,

भाजपा ने पहले राज्य की 12 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जबकि उसकी सहयोगी बीडीजेएस राज्य में चार सीट पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने आश्चर्यजनक फैसला करते हुए कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले वायनाड से सुरेंद्रन को उतारने का फैसला किया.

Lok Sabha Election : BJP की पांचवीं लिस्ट में कई बड़े नेता हुए बेटिकट, कुछ सीटों पर बदले उम्मीदवार

Lok Sabha Election : BJP की पांचवीं लिस्ट में कई बड़े नेता हुए बेटिकट, कुछ सीटों पर बदले उम्मीदवार

,

उत्तर प्रदेश में कई वरिष्ठ नेताओं का टिकट बीजेपी ने काट लिया है. गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह,  बदायूं से संघमित्रा मौर्या, पीलीभीत से वरुण गांधी,बरेली से संतोष गंगवार को बीजेपी ने बेटिकट कर दिया है.

लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM से दिया इस्‍तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM से दिया इस्‍तीफा

,

पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन का लगभग एक दशक पहले निधन हो गया था. हेमंत सोरेन से पहले दुर्गा सोरेन ही राजनीति में सक्रिय थे. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com