
Personality Development: हम सभी चाहते हैं कि हमारी गिनती स्मार्ट लोगों में हो और लोग हमारी समझदारी से हमारी पहचान करें. कोई नहीं चाहता कि उसे कोई बेवकूफ कहे. लेकिन, हो सकता है आप पहले से ही स्मार्ट हों बस अपने अंदर कोंफिडेंस ना ला पा रहे हों. इसीलिए आप में स्मार्ट लोगों वाली आदते हैं यहां जान लीजिए. अगर आप इन बातों से मेल ना खा पाएं तो खुद में इन आदतों (Habits) को डालने की कोशिश कर सकते हैं. क्या पता आपकी पर्सानैलिटी डेवलपमेंट में ये बातें काम आ जाएं.
इस 50:30:20 के रूल से हर महीने पैसे बचा पाएंगे आप, ना खत्म होगी सैलरी और ना बिगड़ेगा बजट
स्मार्ट लोगों की आदतें | Habits Of Smart People
सीखने पर फोकस
स्मार्ट लोग खुदको कभी परफेक्ट दिखाने की कोशिश नहीं करते. स्मार्ट लोगों (Smart People) की आदत होती है कि वे खुद को सबसे कम जानकार दिखाते हैं जिससे वे नई-नई चीजें सीखने पर फोकस कर पाते हैं. उन्हें खुद को परफेक्ट या बहुत समझदार दिखाकर वाहवाही बटोरना नहीं पसंद बल्कि ज्ञान अर्जित करना उनका मकसद होता है.
किसी गाने के सिंगर के बारे में जानना हो या किसी हिस्टोरिक फैक्ट के बारे में, स्मार्ट लोग पूरी जानकारी रखने की कोशिश करते हैं. इन लोगों की आदत होती है कि ये कभी आधी जानकारी से मन नहीं भरते और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नई-नई बातें जानते हैं.
स्मार्ट लोगों की दुनिया सोशल मीडिया से बाहर भी होती है. आज के समय में जाहिरतौर से सोशल मीडिया पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, क्रिएटिविटी और टाइमपास का एक अच्छा जरिया लग सकता है. लेकिन, किताबों, अखबारों और पेटिंग आदि में भी मन लगाया जाना क्रिएटिवी और नॉलेज (Knowledge) के लिए अच्छा है. स्मार्ट लोग वक्त की अहमियत जानने के साथ ही उन चीजों को करते हैं जिन्हें बाकी लोग नजरअंदाज करके आगे बढ़ जाते हैं.
गलती मानने वाले लोग वही लोग होते हैं जिनमें सही गलत की समझ होती है. जाहिर सी बात है दूसरों पर गलती थोपने वाले को स्मार्ट नहीं कहा जाता. ऐसे लोग किसी एक व्यक्ति के सामने अच्छा दिखने के लिए दूसरों को बुरा बना देते हैं जबकि समझदार व्यक्ति खुद की गलती मानने से कभी पीछे नहीं हटता. इसी तरह के लोगों में अच्छी लीडरशिप क्वालिटी भी देखने को मिलती है.
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके लिए कहा जाता है कि जो कोई और नहीं कर सकता वह यह कर लेगा. असर में यह वो लोग होते हैं जो किसी चैलेंज को लेने से डरते नहीं हैं और हाथ झाड़ देने के बजाय समस्या के हल के लिए हर तरीका अपनाकर ढूंढ निकालते हैं. ऐसे लोग ऑफिस में खासकर अच्छी परफोर्मेंस दिखाते हैं और दूसरे लोग भी इनसे इंप्रेस्ड रहते हैं.
घर में आसानी से किया जा सकता है हेयर स्पा, आप भी जान लीजिए बालों को सिल्की बनाने का तरीका
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं