विज्ञापन

सोनू निगम का वीडियो वायरल, कन्नड़ में गाना गाने के लिए फैन ने पूछा तो भड़के सिंगर, बोले- यही कारण है पहलगाम में जो हुआ

सोनू निगम ने बेंगलुरू शो में कहा, "मुझे यह पसंद नहीं आया जब वहां एक लड़का मुझे कन्नड़ में गाने के लिए बुरी तरह धमका रहा था."

सोनू निगम का वीडियो वायरल, कन्नड़ में गाना गाने के लिए फैन ने पूछा तो भड़के सिंगर, बोले- यही कारण है पहलगाम में जो हुआ
सोनू निगम का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का हाल ही में एक कॉन्सर्ट चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, वह बेंगलुरू के ईस्ट पौइंट कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे, तभी एक छात्र ने उनसे "अशिष्टतापूर्वक" कन्नड़ में गाने के लिए कहा, जिसके चलते सोनू निगम ने बीच में परफॉर्मेंस रोकते हुए ऑडियंस से भाषा और राज्य के लोगों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया. सोनू निगम ने भी छात्रों के आक्रोश को पहलगाम हमले से जोड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में सोनू निगम कहते दिख रहे हैं, "अपने करियर में मैंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन मैंने जो सबसे बेहतरीन गाने गाए हैं, वे कन्नड़ भाषा में हैं. जब भी मैं आपके शहर में आता हूं, मैं ढेर सारा प्यार लेकर आता हूं. हम कई जगहों पर कई शो करते हैं, लेकिन जब भी हम कर्नाटक में शो करते हैं, तो हम आपके लिए बहुत सम्मान लेकर आते हैं. आपने मुझे अपने परिवार की तरह माना है, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं आया कि वहां का लड़का, जो मेरे करियर जितना भी बड़ा नहीं है, मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमका रहा है."

सिंगर ने छात्र के "तर्कहीन" गुस्से की तुलना पहलगाम की घटना से करते हुए कहा, "पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही कारण है. कृपया देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है. मैं आप लोगों से प्यार करता हूं. मैं दुनिया भर में बहुत सारे शो करता हूं जहां हज़ारों लोग इकट्ठा होते हैं, और जब भी मैं किसी एक व्यक्ति को 'कन्नड़' चिल्लाते हुए सुनता हूं, तो मैं उनके लिए कन्नड़ में कम से कम एक लाइन जरूर गाता हूं. मैं आप सभी से इतना प्यार और सम्मान करता हूं. इसलिए कृपया दयालु बनें."

गौरतलब है कि हिंदी गानों के अलावा सोनू निगम को 32 भाषाओं में गाना गाने के लिए जाना जाता है, जो उन्होंने पूरे करियर में गाए हैं. इनमें हिंदी के अलावा कन्नड़, बंगाली, मराठी, तेलुगू, तमिल, ओड़िया, इंग्लिश, असम, मलयालम, गुजराती, भोजपुरी, नेपाली, तुलू, मैथिली और मणिपुरी भाषा शामिल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: