
विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (Waves) का आगाज आज से मुंबई में हो गया है. चार दिन तक चलने वाले इस समिट में फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. समिट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि WAVES सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि वास्तव में कल्चर, क्रिएटिविटी और यूनिवर्सल कनेक्शन की लहर है. वेव्स हर आर्टिस्ट और क्रिएटर के लिए ग्लोबल मंच है.
पीएम ने कहा कि मुंबई में आज 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक ईको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है.
)
WAVES समिट में पीएम नरेंद्र मोदी
)
WAVES समिट में पीएम नरेंद्र मोदी
दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की गूंज
पीएम मोदी हिंदी सिनेमा की नींव का जिक्र करते हुए कहा कि साल 1919 में 112 साल पहले भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी. एक सदी के भीतर दादा साहब फाल्के, राज कपूर और सजत्यजीत रे जैसे लोगों ने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में पहुंचाया. वेव्स अपने पहले पल से ही अपने उद्देश्य को पूरा कर रही है.

(WAVES समिट में फिल्मस्टार अनिल कपूर)
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का खाना विश्व की पसंद बनता जा रहा है, मुझे विश्वास है आने वाले दिनों में भारत का गाना भी विश्व की पहचान बनेगा. पीएम ने आगे कहा कि आज वेव्स में इस मंच पर हमने भारतीय सिनेमा के अनेक दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है. बीते वर्षों में मैं कभी गेमिंग वर्ल्ड, कभी म्यूजिक की दुनिया के लोगों से, फिल्म मेकर्स से मिला, कभी स्क्रीन पर चमकने वाले चेहरों से मिला. इन चर्चाओं में अक्सर भारत की रचनात्मकता, सृजनात्मक क्षमता और वैश्विक सहयोग की बातें उठती थीं. लाल किले से मैंने 'सबका प्रयास' की बात कही है. आज मेरा ये विश्वास और पक्का हो गया है कि आप सभी का प्रयास आने वाले वर्षों में वेव्स को नई ऊंचाई देगा.

(मुंबई में WAVES समिट का आयोजन)
बता दें कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, एक्टर शाहरुख खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर, एक्ट्रेस आलिया भट्ट, म्यूजिक कंपोजर और गायक ए आर रहमान, फिल्म निर्माता जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं