शिरगांव में जात्रा के दौरान मची भगदड़
गोवा के शिरगांव में जात्रा के दौरान भगदड़ मचने की खबर आ रही है. इस भगदड़ में अभी तक 6 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है जबकि 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये भगदड़ श्री लैराई जात्रा के दौरान मची है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं.

ये भगदड़ किस वजह से मची है इसकी फिलहाल जांच की जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में भगदड़ के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. इस भगदड़ में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
)
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे. यात्रा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस की विशेष टीम को भी तैनात किया गया था. भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था.

)
गोवा मुख्यमंत्री, प्रमोद सावंत
क्या होती है जात्रा?
इस जात्रा के मौके पर शिरगांव में खास तैयारी की जाती है. इस मौके को खास बनाने के लिए पूरे शिरगांव को सजाया जाता है. इस मौके पर भक्त प्रार्थना के लिए देवी लैराई के मंदिर जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि मोगरा के फूलों की माला माता को बहुत पसंद है, इसलिए इस मंदिर में खास तौर पर मोगरा के फूलों से बनी माला को चढ़ाया जाता है. कई भक्त इस जात्रा के दौरान उपवास करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं