विज्ञापन
2 minutes ago
नई दिल्‍ली:

नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पहलगाम हमले के बाद इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. इससे पहले, जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. यह बैठक करीब 5 से 7 मिनट तक चली. इससे पहले, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है. अब्‍दुल्‍ला ने कहा, "...भारत गांधी का देश है, हमने उन्हें (पाकिस्तान को) धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं. हम उनके जितने क्रूर नहीं हैं..." इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, "जब सिंधु जल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था. इस समझौते के कारण जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह उस पानी को जम्मू के लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम करे..."

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने मिसाइल का परीक्षण किया  है. पाक ने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का परीक्षण किया है, जो कि सतह से सतह तक मार करती है. वहीं राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुआ जब एक जीप ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. उसने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार लोग खाटू श्यामजी मंदिर जा रहे थे.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि जुगाड़ थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबल के जवानों को गश्त में रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि दल जब क्षेत्र में था तब शुक्रवार रात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से एक नक्सली का शव, हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के वापस लौटने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी और क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

पुणे से चलने वाली ट्रेनों की संख्‍या दोगुनी होगी: वैष्‍णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज हमने एक बड़ी सफलता हासिल की - पश्चिमी राजस्थान को जोड़ने की लंबे समय से चली आ रही मांग - इस संबंध में हमने पुणे और चेन्नई से एक नई रेल सेवा शुरू की है. मैं 30-40 साल पुरानी इस मांग को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. साथ ही, पुणे की क्षमता को दोगुना करने के लिए अब एक मास्टर प्लान तैयार है, जिसका वादा हमने चुनाव के दौरान किया था. अब पुणे से चलने वाली ट्रेनों की संख्या दोगुनी हो जाएगी..."

उमर अब्‍दुल्‍ला ने पीएम मोदी से पहलगाम सहित विभिन्‍न मुद्दों पर की बात

जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. यह बैठक करीब 5 से 7 मिनट तक चली. पहलगाम हमले के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात थी. नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पिछले सप्ताह के पहलगाम आतंकवादी हमले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की."

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे नौसेना प्रमुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए आज नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी मिलने के लिए पहुंचे. पहलगाम हमले के बाद दोनों की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. 

PM मोदी से मिले जम्‍मू-कश्‍मीर के CM उमर अब्‍दुल्‍ला, पीएम आवास पर हुई दोनों की बैठक

जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. यह बैठक करीब 5 से 7 मिनट तक चली. पहलगाम हमले के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात थी. 

श्रीलंका: पहलगाम हमले को लेकर कोलंबो एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान

श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट पर पहलगाम हमले को लेकर एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय अधिकारियों की सूचना पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

पीएम मोदी से आज मिलेंगे जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला

पहलगाम हमले के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला मुलाकात करेंगे. हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. 

पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार: पहलगाम हमले को लेकर बोले खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की है. पहलगाम की घटना ने हम सभी को झकझोर दिया है. शोक संतप्त परिवारों को सरकार से मुआवजा मिलना चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे. वहीं जाति जनगणना पर उन्‍होंने कहा कि  जब हम जाति जनगणना की मांग कर रहे थे तो कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि हम (कांग्रेस) समाज को बांटने और सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए ऐसा करना चाहते हैं. अब, उन्होंने ऐसा किया है. मुझे नहीं पता कि उनकी मंशा क्या है, लेकिन मुझे खुशी है कि हमारी मांग पूरी हो गई है. 

आतंकी तहव्‍वुर राणा की कोर्ट में पेशी, वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लिए गए

आतंकी तहव्‍वुर राणा की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. एनआईए हेडक्‍वार्टर में तहव्‍वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लिए गए. 

अवैध बांग्‍लादेशियों के नेटवर्क का भंडाफोड़, 75 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा

दिल्‍ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. दक्षिण-पूर्व डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि दक्षिण-पूर्व जिले में 75 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा गया है. हमने 47 बांग्लादेशियों और 5 भारतीय मददगारों को हिरासत में लिया और गिरफ्तार किया है. उन्‍होंने कहा कि जब हमने हाल ही में पहली बार एक अप्रवासी को पकड़ा तो चांद मिया का नाम सामने आया. उसे पकड़ने और रोकने के बाद हमने चेन्नई में 33 और विजयवाड़ा में 8 प्रवासियों को पकड़ा. उन्‍होंने बताया कि चांद मिया बांग्लादेश जाता है और 7-10 के समूह में निर्माण श्रमिकों और अन्य लोगों को भारत लाता है. इस गठजोड़ की जांच चल रही है और और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.

भारत ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया

पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई. हालांकि, पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 में पाकिस्तानी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया था, जिससे प्रत्यक्ष आयात पर प्रभावी रूप से रोक लग गई थी, लेकिन हालिया निर्णय से तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तानी वस्तुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

जमीन और हवा के बाद अब पानी में भी पाकिस्‍तान की घेरांबदी

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही भारतीय झंडे वाले जहाजों के पाकिस्तान के बंदरगाहों पर जाने पर रोक लगा दी है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए नवीनतम आदेश इसी सिलसिले की एक कड़ी है. ये प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से मर्चेंट शिपिंग अधिनियम, 1958 की धारा 411 के तहत भारतीय परिसंपत्तियों, कार्गो और बंदरगाह अवसंरचना की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं. मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, "अधिनियम का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों की पूर्ति के लिए सर्वोत्तम तरीके से भारतीय व्यापारिक नौवहन के विकास को बढ़ावा देना और उसका कुशल रखरखाव सुनिश्चित करना है."

हमने पाकिस्‍तान को धमकी दी है, लेकिन हम उन्‍हें मारेंगे नहीं: फारूक अब्‍दुल्‍ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है. अब्‍दुल्‍ला ने कहा, "...भारत गांधी का देश है, हमने उन्हें (पाकिस्तान को) धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं. हम उनके जितने क्रूर नहीं हैं..." इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, "जब सिंधु जल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था. इस समझौते के कारण जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह उस पानी को जम्मू के लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम करे..."

मंदिर भगदड़: गोवा सरकार ने अगले तीन दिन के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए

गोवा सरकार ने मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत और 70 से अधिक के घायल होने की घटना के बीच शनिवार को कहा कि अगले तीन के लिए उसने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव श्रेयस डिसिल्वा द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया, ‘‘शिरगांव में श्री देवी लईराई जात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर तथा मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गोवा सरकार निर्देश देती है कि अगले तीन दिन के लिए निर्धारित सभी सरकार समर्थित उत्सव कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह रद्द या स्थगित कर दिए जाएं.’’

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 2.5 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने दिन में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने देर रात ढाई बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक मात्र छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की.

यह मई महीने में दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी, जब से 1901 में रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ. अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड 119.3 मिमी है, जो मई 2021 में एक ही दिन में दर्ज किया गया था.

गोवा में लैराई देवी जात्रा में भगदड़ पर कांग्रेस ने जताया दुख

गोवा के शिरगांव में लैराई देवी जात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. धार्मिक आयोजन के दौरान अचानक मची भगदड़ में 5 से अधिक लोगों की जान चली गई. गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति ने भगदड़ की घटना पर गहरा दुख जताते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया. जीपीसीसी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष अमरनाथ पंजिकर ने कहा, "गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) शिरगांव यात्रा के दौरान हुई दुखद घटना से बहुत दुखी है, जहां भगदड़ में निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. हम उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. हम उन सभी लोगों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं जो घायल हुए हैं। जीपीसीसी प्रभावित परिवारों और शिरगांव के पूरे समुदाय के साथ एकजुटता में खड़ी है."

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

महाराष्ट्र: अंधेरी ईस्ट के जाफरभॉय औद्योगिक क्षेत्र में क कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट के जाफरभॉय औद्योगिक क्षेत्र में क कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। MIDC (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) के पुलिस इंस्पेक्टर महेश गुरव ने कहा, "मकवाना रोड पर एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई... स्थिति नियंत्रण में है... किसी के हताहत होने की खबर नहीं है."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: