कांग्रेस सांसद चन्नी में मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत
पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी लाइन से इतर बयान देते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक दिन पहले ही अपने सभी नेताओं को बयान देते समय पहलगाम हमले पर ही फोकस रखने की बात कही थी लेकिन इसके बाद भी पार्टी के कई नेता इस आतंकी हमले से इतर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर बयान देते दिख रहे हैं. कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने तो एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत तक मांग लिए हैं. चन्नी के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आडे़ हाथों लिया है.
बीजेपी ने चन्नी की इस मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर आपको किसी तरह का संदेह है तो आप खुद पाकिस्तान जाओ और देख लो. वहां सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत आपको मिल जाएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह हमले का सबूत मांग रहे हैं चन्नी ने कहा कि मैं शुरू से ही इसकी मांग कर रहा हूं. लेकिन समय की मांग है कि हमारे देश के लोगों के घावों पर मरहम लगाया जाए. हम मांग करते हैं कि (केंद्र) कुछ करे, पहलगाम हमले के पीछे जो लोग हैं उनकी पहचान करे और उन्हें दंडित किया जाए.
पार्टी नेता और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ने फिर से सेना और वायु सेना पर सवाल उठाए हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने फिर कहा है कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी और उन्हें सबूत चाहिए. कांग्रेस और गांधी परिवार की कैसी मानसिकता है कि वे बार-बार सेना और वायु सेना पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान सच बोल रहा है? यह तब है जब पाकिस्तान खुद कह रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं