विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

"आप कब होंगे रिटायर" : बंगाल के राज्‍यपाल के ज़िक्र पर PM ने TMC MP से किया मज़ाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेल से गुजरते हुए जब विपक्ष के नेताओं से मिले तो दिलचस्‍प बातचीत कैमरे पर कैद हुई.

"आप कब होंगे रिटायर" : बंगाल के राज्‍यपाल के ज़िक्र पर PM ने TMC MP से किया मज़ाक
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने के कुछ क्षणों बाद ही मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेल से गुजरते हुए जब विपक्ष के नेताओं से मिले तो दिलचस्‍प बातचीत कैमरे पर कैद हुई. सदन के अंदर और बाहर विपक्ष और सत्‍ता पक्ष की तकरार के बीच यह बातचीत हल्‍के फुल्‍के क्षणों में हुई. पीएम ने जिन नेताओं से मुलाकात की, उनमें सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी,  तृणमूल कांग्रेस के संदीप बंधोपाध्‍याय व सौगत राय, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के फारुकअब्‍दुल्‍ला, डीएमके के ए. राजा और निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राना शामिल थे.इस दौरान पीएम औैर टीएमसी सांसद सौगत राय के बीच दिलचस्‍प बातचीत हुई. बता दें कि सौगत को सरकार पर तीखे हमले बोलने के लिए जाना जाता है. 

UP Polls: कांग्रेस ने दिखाया सौहार्द, SP के अखिलेश, शिवपाल के खिलाफ नहीं उतारे उम्मीदवार

इस छोटी बातचीत को न्‍यूज एजेंसी ANI के साथ शेयर करते हुए सौगत ने बताया कि पीएम ने उने हालचाल पूछे और फिर अन्‍य नेताओं से मिलने के लिए आगे बढ़ गए. राय ने इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ का जिक्र किया और पीएम से कहा कि वे राज्‍य में 'अशांति पैदा कर रहे हैं' और उन्‍हें हटाया जाना चाहिए.  सौगत के अनुसार, इस पर मजाकिया प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने पूछा कि वह (सांसद सौगत राय) कब रिटायर हो रहे हैं. सौगत 
ने पीएम की प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए बताया कि मोदीजी ने पूछा, 'आप कब रिटायर होंगे..' 

'सत श्री अकाल जी...' : पंजाब में CM चेहरे के चुनाव के लिए कांग्रेस टेली पोल से जनता से मांग रही राय

इसके बाद पीएम और टीएमसी सांसद के बीच दोस्‍ताना मजाक हुआ. एएनआई को इस बातचीत के बारे में बताते हुए राय ने कहा कि उन्‍होंने पीएम से दूसरी बार पश्चिम बंगाल के कार्यकाल के बारे में कहा तो उन्‍होंने जवाब दिया...'आप कब रिटायर होंगे..' गौरतलब है पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. 

राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- नकली गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com