जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल एक आतंकवादी को आज सुरक्षा बलों ने मार गिराया. बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की रविवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान शर्मा के हत्यारे के तौर पर हुई है.
पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले के पदगामपोरा गांव में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकवादी मारा गया.
पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ पुलवामा में मारे गए आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक भट के तौर पर हुई है. वह पहले एचएम (हिजबुल मुजाहिद्दीन) के लिए काम करता था, इन दिनों वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के लिए काम कर रहा था. संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया.''
#AwantiporaEncounterUpdate: Killed #terrorist identified as Aqib Mustaq Bhat of #Pulwama (A category). He initially worked for HM #terror outfit, nowadays he had been working with TRF. #Killer of late Sanjay Sharma #neutralised: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/1EdTeobWYP
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 28, 2023
पुलिस के अनुसार, एक बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा पर पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नजदीक से गोली चलाई गई, जो उनके सीने में लगी. राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलवामा में उनके पैतृक गांव में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें आतंकवादी पिछले साल से कश्मीरी पंडितों और गैर-स्थानीय लोगों पर इस तरह के हमले कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं