विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2022

'मल्लिकार्जुन खड़गे की एकतरफा जीत होगी', अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर किया दावा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की एकतरफा जीत होगी, क्योंकि उनके पास वह अनुभव है, जो पार्टी को चलाने के लिए जरूरी है.

'मल्लिकार्जुन खड़गे की एकतरफा जीत होगी', अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर किया दावा
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की एकतरफा जीत होगी, क्योंकि उनके पास वह अनुभव है, जो पार्टी को चलाने के लिए जरूरी है और यह अनुभव शशि थरूर के पास नहीं है, जो ‘कुलीन वर्ग' से आते हैं. गहलोत ने कहा, “खड़गे के पास एक लंबा राजनीतिक अनुभव है. उनका दिल साफ है, वह दलित समुदाय से ताल्लुख रखते हैं. खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के फैसले का हर जगह स्वागत हो रहा है.”

खड़गे के प्रस्तावकों में से एक गहलोत ने सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बाचतीत में कहा, “शशि थरूर भी अच्छे आदमी हैं, वह अच्छे विचार रखते हैं, लेकिन वह ‘कुलीन वर्ग' से आते हैं. कार्यकर्ता क्या सोचते हैं... ब्लॉक, बूथ, जिला स्तर पर पार्टी संगठन कैसे मजबूत होगा... इन सबका अनुभव खड़गे साहब को कहीं ज्यादा है... उसकी तुलना शशि थरूर से नहीं की जा सकती... ऐसे में स्वाभाविक रूप से खड़गे की एकतरफा जीत होगी.”

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए खड़गे और थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. 80 वर्षीय खड़गे ने चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें- 

Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com