झारखंड के दुमका में एक सिरफिरे ने एक लड़की को ज़िंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि अंकिता सिंह ने शाहरुख नाम के लड़के से दोस्ती से इनकार कर दिया था. इसके बाद लड़के ने इस तरीके की घटना को अंजाम दिया. वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करना चाहिए. इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी जाइए.
कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए:- श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/E5JWciF8HC
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 29, 2022
उन्होंने ट्वीट किया, 'अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को 10 लाख रु की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.
अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 29, 2022
पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शाहरुख ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर पड़ोस के व्यवसायी संजीव सिंह की 19 वर्षीय बेटी अंकिता पर देर रात सोते समय खिड़की से पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी थी, जिसमें वह 90 प्रतिशत जल गयी थी. बाद में उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि शाहरुख पिछले कुछ समय से अंकिता को परेशान कर रहा था और जब वह प्रेम संबंध रखने को राजी नहीं हुई तो आरोपी ने धमकी दी थी, ‘‘अगर मेरा कहा नहीं मानेगी तो तुम्हें मार डालूंगा. ''पुलिस ने आरोपी युवक शाहरुख को गिरफ्तार कर मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें-
- "न मिलते हैं, न सुनते हैं राहुल गांधी..." : कांग्रेस के पूर्व नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद
- बीच उड़ान में Pilots की हुई हाथापाई... केबिन क्रू ने किया बीच-बचाव : रिपोर्ट
- धार में निर्माणाधीन मकान की खुदाई में मजदूरों को मिला बेशकीमती खजाना
ये भी देखें-दुमका में लड़की को जिंदा जलाया, इलाके में विरोध प्रदर्शन जारी, धारा 144 लागू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं