विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

भारत ने सैनिकों की हत्या को लेकर पाकिस्‍तानी उप उच्चायुक्त को तलब किया...

भारत ने सैनिकों की हत्या को लेकर पाकिस्‍तानी उप उच्चायुक्त को तलब किया...
भारत ने पाकिस्‍तान के समक्ष भारतीय सैनिकों की हत्या का कड़ा विरोध दर्ज कराया.
नई दिल्‍ली: पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी पर तेजी से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और भारतीय सैनिकों की हत्या एवं उनके शवों को क्षत-विक्षत करने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पाकिस्‍तान मामले के प्रभारी) गोपाल बागले ने पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और संघर्षविराम के उल्लंघन तथा सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने को लेकर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से अवगत कराया.

शाह ने भी 'अकारण भारतीय गोलीबारी और गोलाबारी की हालिया घटनाओं' को लेकर विरोध दर्ज कराया और दावा किया कि अब तक महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 50 से अधिक लोगों की जान गई है.

भारत और पाकिस्तान एक दूसरे को संघर्षविराम के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तथा दोनों ओर से तोप और मोर्टार से गोले भी दागे जा रहे हैं, जिससे कई नागरिकों एवं सैनिक मारे गए हैं.

इस्लामाबाद में मंगलवार को भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह ने भारतीय सैनिकों की हत्या और इनमें एक सैनिक का शव क्षत-विक्षत करने को लेकर पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया था.

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में कल भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें तीन जवान मारे गए. इस घटना के बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त, भारतीय सैनिकों की हत्या, सैनिक का शव क्षत-विक्षत, विदेश मंत्रालय, Pakistan, India, Pakistan Deputy High Commissioner, Soldier Beheaded
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com