दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के इलाकों में सोमवार को भारी बारिश और आंधी देखने को मिली. इसके साथ ही गर्मी से सोमवार को लोगों को राहत मिली गयी. दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है. सड़कों पर पानी भर गया है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और आंधी की भी खबर है. आंधी से उड़ाने भी प्रभावित हुई है.फ़्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइटें दिखाती हैं कि कई यात्री विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चक्कर लगा रहे हैं, जो खराब मौसम के साफ होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे उड़ान के समय में देरी हो सकती है.इंडिगो ने ट्वीट किया है "दिल्ली में बारिश और आंधी से हमारे उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है. कृपया किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्रा के लिए पर्याप्त समय रखें. अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें. किसी भी सहायता के लिए, हमें ट्विटर/फेसबुक पर डीएम करें."
#6ETravelAdvisory : Raindrops and thunderstorms in #Delhi may impact our flight operations. Please keep enough travel time in hand to avoid any hassle. Keep a check on your flight status https://t.co/F83aKztgwO. For any assistance, DM us on Twitter/Facebook.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 30, 2022
दिल्ली के लोगों द्वारा ट्विटर पर तेज हवा और बारिश की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की जा रही है. बताते चलें कि मौसम विभाग की तरफ से आज पहले हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश की संभावना जतायी गयी थी.राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को भी हल्की बारिश हुई थी जिससे झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली थी.
मौसम विभाग ने बताया था कि अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के लिए सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.''
ये भी पढ़ें-
Sidhu Moose Wala हत्याकांड : उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों में छुपे 6 संदिग्ध हिरासत में
Video : UPSC Result: पहले तीन स्थान पर लड़कियां, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं