
सोना, जो बीते कई दिनों से अपने भाव के चलते चर्चा में है, आज अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजारों में खूब चमका. भारतीय संस्कृति में इस त्योहार पर लोग सोना खरीदने को शुभ मानते हैं और आज, 30 अप्रैल, सोना एक हजार रुपये सस्ता भी है. यही वजह थी कि सोना कारोबारियों की दुकान पर जबरदस्त भीड़ जारी है. इसका असर यह हुआ कि जानकारों ने देश भर में आज के दिन लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के सोने का कारोबार होने का अनुमान लगाया है.
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी का भाव
अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम रहा, जो कि ऐतिहासिक रूप से उच्चतम स्तर पर है. आज सोने के भाव में एक हज़ार तथा चाँदी के भाव में 2 हज़ार रुपये की गिरावट हुई.
ट्रंप नीति ने बढ़ा दिए थे सोने के दाम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की धमकी के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था, जिसके चलते भारत में 22 अप्रैल को पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये की लिमिट को पार कर गया था. अब जबकि ट्रंप सरकान ने टैरिफ में राहत देने के संकेत दिए हैं, तो फिर इसका असर सोने के दामों पर भी देखने को मिला है और इसके भाव में गिरावट भी आई है.
साल 2022 में इतने थे सोने-चांदी के दाम
आपको बता दें कि साल 2022 में सोने का भाव 52,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी का भाव 65,000 रुपये प्रति किलो था. जबकि वर्ष 2023 में सोने का रेट 61800 तथा चांदी का भाव 76500 तथा वर्ष 2024 में यही भाव सोने का 74900 प्रति 10 किलो था.
भावों में तेजी के बावजूद सोने-चांदी की डिमांड
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के दिन देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों को उम्मीद है कि दिन भर के व्यापार के बाद एक मोटे अनुमान के अनुसार, देश भर में लगभग 12 हजार करोड़ के सोने के आभूषण आदि की बिक्री तथा और इसी तरह से चांदी की लगभग 4 हजार करोड़ का व्यापार हुआ है. उन्होंने कहा कि हालांकि, सोने चांदी की कीमतों में काफी तेजी है किंतु वैवाहिक सीजन होने तथा अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोना चांदी खरीदने की पुरातन परंपरा से आज अच्छा व्यापार हुआ. उन्होंने बताया कि सोने को धन निवेश का सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है, इसलिए सोने चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना चांदी खरीदा गया.
इसके अलावा ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के अनुसार, ऊंचे भाव होने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की रुचि बनी हुई थी , जो इस शुभ पर्व की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता को दर्शाती है.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने अक्षय का अर्थ बताते हुए कहा कि शाश्वत समृद्धि अर्थात कभी कम नहीं होने वाला. ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा या शुरू किया जाता है, वह निरंतर बढ़ता है और स्थायी समृद्धि लाता है. धन, शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक होने के कारण सोना इस दिन खरीदने के लिए सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली संपत्ति है और इसीलिए आज के दिन देश भर में सोने चांदी का बड़ा व्यापार होता है और देश भर के ज्वैलर्स, सुनार तथा सोने-चांदी के कारीगर आज के दिन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था. इसीलिए आज के दिन खरीदारी को बेहद शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें-: दिल्ली में आज अक्षय तृतीया पर 21,000 शादियां, करीब 1,000 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं