- बेंगलुरु में अपनी पत्नी की मौत के बाद एक पति ने दहेज उत्पीड़न के आरोपों के बीच नागपुर में आत्महत्या कर ली.
- गणवी की मौत के बाद उसके परिवार ने पति सूरज शिवन्ना और परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
- सूरज शिवन्ना ने नागपुर के एक होटल में आत्महत्या की जबकि उनकी मां की आत्महत्या की कोशिश के कारण हालत गंभीर है.
बेंगलुरु में एक परिवार की दर्दनाक कहानी हर किसी को झकझोर कर रख देगी, जहां पर पत्नी की आत्महत्या के दो दिन बाद पति ने अपनी जान दे दी. वहीं अब इस शख्स की मां भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. दहेज उत्पीड़न के आरोप, पारिवारिक विवाद और आत्महत्या की यह कहानी कई सवाल छोड़ गई है.
बेंगलुरु से नागपुर तक एक परिवार की त्रासदी ने सनसनी फैला दी है. 36 साल के सूरज शिवन्ना बेंगलुरु से करीब एक हजार किमी दूर महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक होटल में पहुंचते हैं और शनिवार को आत्महत्या कर लेते हैं. शिवन्ना की मां भी बेंगलुरु से उनके साथ गई थी, उन्होंने भी आत्महत्या की कोशिश की. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूरज शिवन्ना की पत्नी की दो दिन पहले मौत
यह घटना सूरज शिवन्ना की पत्नी की मौत के दो दिन बाद हुई है. दरअसल, गणवी ने बेंगलुरु में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. गणवी की मौत के बाद उसके माता-पिता द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर सूरज के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.
सूरज और गणवी की 29 अक्टूबर को बेंगलुरु में शादी हुई थी और उसके बाद हनीमून के लिए दोनों श्रीलंका गए थे. हालांकि, विवाद के चलते दोनों अपनी इस यात्रा को बीच में ही खत्म कर पिछले सप्ताह बेंगलुरु लौट आए थे.
ये भी पढ़ें: दो महीने से रोज पीछा करता था युवक, 15 साल की लड़की ने फांसी के फंदे से लटककर दे दी जान
गणवी के परिवार का दहेज उत्पीड़न का आरोप
गणवी के परिवार का दावा है कि ससुराल वालों द्वारा कथित तौर पर अपमान झेलने के बाद वे 26 साल की गणवी को अपने घर वापस ले आए थे. मंगलवार को गणवी ने आत्महत्या का प्रयास किया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
गणवी की मौत के बाद उसके परिवार ने बेंगलुरु में शिवन्ना और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने ससुराल के सामने प्रदर्शन भी किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
सूरज शिवन्ना की मां की हालत गंभीर
अपने शहर में विरोध का सामना करने के बाद शिवन्ना और उसकी मां जयंती नागपुर चले गए थे, जहां बाद में शिवन्ना मृत पाया गया. सूरज के भाई संजय शिवन्ना ने वर्धा रोड स्थित एक होटल में आत्महत्या के प्रयास की सूचना नागपुर पुलिस को दी.
सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि उसकी मां स्थानीय अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
| हेल्पलाइन | |
|---|---|
| वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
| TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
| (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) | |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं