विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

दिल्ली शराब नीति केस: केजरीवाल के बाद अब के कविता को मिला ED का नोटिस, 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी पूछताछ के लिए चार बार नोटिस भेज चुकी है. अब केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता को नोटिस भेजा गया है.

दिल्ली शराब नीति केस: केजरीवाल के बाद अब के कविता को मिला ED का नोटिस, 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
के कविता से आखिरी बार सितंबर और मार्च 2023 में पूछताछ की गई थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के शराब नीति केस में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) के रडार पर आ गई हैं. ईडी ने सोमवार को कविता (Kalvakuntla Kavitha )को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए 16 जनवरी को ईडी के ऑफिस बुलाया गया है. दिल्ली के शराब नीति केस (Delhi Excise Policy Scam Case) में कविता से आखिरी बार सितंबर और मार्च 2023 में पूछताछ की गई थी.

दिल्ली के शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी पूछताछ के लिए चार बार नोटिस भेज चुकी है. ईडी ने 13 जनवरी को केजरीवाल को नोटिस भेजा था. केजरीवाल ने ईडी की किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है. केजरीवाल से सीबीआई ने बीते साल अप्रैल में पूछताछ की थी.

कविता पर क्या है आरोप?
दिल्ली शराब नीति केस की जांच कर रही ईडी और सीबीआई को शक है कि 'साउथ ग्रुप' कहे जाने वाले एक समूह ने कथित तौर पर शराब नीति को तैयार करने के लिए आप को 100 करोड़ रुपये का पेमेंट किया था. जांच एजेंसी ईडी ने के कविता पर मोबाइल फोन से ट्रांजेक्शन के डिजिटल सबूत नष्ट करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, के कविता और आप ने जांच एजेंसियों के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

के कविता ने सोमवार को जारी किए गए ईडी के नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे पहले बीते साल सितंबर में जारी ईडी के नोटिस पर कविता ने कहा था कि एजेंसी की कार्रवाई उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश है. उन्होंने ये भी दावा किया था कि समन तेलंगाना चुनाव को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए थे. तेलंगाना में 30 नवंबर 2023 को विधानसभा के चुनाव हुए थे.


ये भी पढ़ें:-

दिल्ली शराब नीति मामला: संजय सिंह के करीबियों पर भी कसा शिकंजा, सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी को ED का समन

जांच एजेंसियों का दावा- दिल्ली शराब घोटाले में फर्म को 193 करोड़ का मुनाफा, AAP को मिली रिश्वत

गिरफ्तार होने पर भी दिल्ली के CM रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट से 'वर्क फ्रॉम जेल' की करेंगे अपील: AAP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com