दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाला’ : CBI ने BRS नेता कविता को अगले सप्ताह तलब किया

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने इससे पहले दिसंबर, 2022 में हैदराबाद में कविता के आवास पर उनका बयान दर्ज किया था. 

दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाला’ : CBI ने BRS नेता कविता को अगले सप्ताह तलब किया

सीबीआई ने दिसंबर 2022 में हैदराबाद में कविता के आवास पर उनका बयान दर्ज किया था. (फाइल)

नई दिल्‍ली :

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाला' मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता (K Kavitha) को अगले सप्ताह तलब किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कविता को सोमवार को यहां सीबीआई मुख्यालय में जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. 

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने इससे पहले दिसंबर, 2022 में हैदराबाद में कविता के आवास पर उनका बयान दर्ज किया था. 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर ने आम आदमी पार्टी नेताओं को पहुंचाने के लिए ‘साउथ ग्रुप' नामक समूह (सरत रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी. 

जांच एजेंसी ईडी ने के कविता पर मोबाइल फोन से ट्रांजेक्शन के डिजिटल सबूत नष्ट करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, के कविता और आप ने जांच एजेंसियों के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* तेलंगाना : कविता ने योजना की शुरुआत के लिए प्रियंका को आमंत्रित करने पर सरकार पर निशाना साधा
* दिल्ली शराब नीति केस: केजरीवाल के बाद अब के कविता को मिला ED का नोटिस, 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
* "चुनावी गांधी" : के कविता का राहुल गांधी पर तंज, खुद बताया क्‍यों कहती हैं ऐसा



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)