विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

राज्यसभा में BJP ने लगाई सेंचुरी, जानें, अब संसद के उच्च सदन में किस पार्टी के हैं कितने सदस्य

राज्यसभा चुनाव में पंजाब से आम आदमी पार्टी ने सभी पांच सीटें जीती हैं. हालांकि बीजेपी 100 सीटों के साथ अभी भी राज्यसभा में अपने बलबूते बहुमत से काफी दूर है.

राज्यसभा में BJP ने लगाई सेंचुरी, जानें, अब संसद के उच्च सदन में किस पार्टी के हैं कितने सदस्य
राज्यसभा में बीजेपी की 100 सीटें...
नई दिल्ली:

बीजेपी ने राज्यसभा (BJP in RajyaSabha) में सेंचुरी लगा दी है. 1990 के बाद 100 को छूने वाली पहली पार्टी बन गई है. राज्यसभा की ओर से आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है. बीजेपी ने राज्यसभा की तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जिनमें एक असम, एक त्रिपुरा और एक नागालैंड की है. हाल ही में  छह राज्यों की 13 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे. 2014 में बीजेपी के 55 सदस्य थे और संख्या 100 हो गई है. बता दें कि राज्यसभा में 245 सदस्य हैं, 123 हाफ वे मार्क हैं. इससे पहले 1990 में कांग्रेस के 108 सदस्य थे. कांग्रेस के सदस्यों की संख्या अब घटकर 30 हो गई है. अब करीब 52 सीटों पर जल्द मतदान होगा, जो कि एपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड और यूपी से होगा.

राज्यसभा में पार्टीवार सदस्य संख्या
(3 अप्रैल, 2022 को)
भारतीय जनता पार्टी101 *
कांग्रेस30
तृणमूल कांग्रेस13
द्रविड़ मुनेत्र कषगम10
बीजू जनता दल9
तेलंगाना राष्ट्र समिति6
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी6
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम5
समाजवादी पार्टी5
राष्ट्रीय जनता दल5
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी5
जनता दल यूनाइटेड4
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी4
बहुजन समाज पार्टी3
शिवसेना3
शिरोमणि अकाली दल3
आम आदमी पार्टी3
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी2
तेलुगूदेशम पार्टी1
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट1
आरपीआई (अठवले)1
जनता दल सेक्युलर1
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग1
असम गण परिषद1
पट्टालि मक्काल काच्चि1
मारुलामार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम1
तमिल मनिला कांग्रेस (मूपनार)1
झारखंड मुक्ति मोर्चा1
नेशनल पीपल्स पार्टी1
मिज़ो नेशनल फ्रंट1
केरल कांग्रेस (एम)1
यूनाइटेड पीपल्स पार्टी (लिबरल)1
निर्दलीय2
मनोनीत3 #
रिक्तियां (बिहार - 2, जम्मू एवं कश्मीर - 4, कर्नाटक - 1, पंजाब - 1, तेलंगाना - 1)9
* नौ मनोनीत सदस्यों सहित
# नौ मनोनीत सदस्यों के बिना, जो BJP के सदस्य हैं

अगर राज्यसभा की 13 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने जहां पंजाब में एक सीट गंवाई, लेकिन उसे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों से 1-1 सीट के साथ हिमाचल प्रदेश की सभी सीटें उसकी झोली में आईं. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी पांच सीटें जीती हैं. हालांकि बीजेपी अभी भी राज्यसभा में अपने बलबूते बहुमत से काफी दूर है. बीजेपी को वर्ष 2014 के बाद 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा में प्रचंड बहुमत मिला था. पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने ज्यादातर राज्यों में अपनी सत्ता बरकरार रखी है या स्थिति में सुधार किया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com