विज्ञापन
Story ProgressBack

तमिलनाडु में परिवर्तन की बहुत बड़ी आहट, टूटेगा ‘INDIA’ गठबंधन का सारा घमंड : मोदी

रैली में उपस्थित जनसमूह की ओर इशारा करते हुए PM मोदी ने कहा, ‘‘देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, यह बहुत दूर तक जाने वाली है.''

Read Time: 6 mins
तमिलनाडु में परिवर्तन की बहुत बड़ी आहट, टूटेगा ‘INDIA’ गठबंधन का सारा घमंड : मोदी
कन्याकुमारी:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि तमिलनाडु की धरती पर उन्हें ‘बहुत बड़े परिवर्तन' की आहट महसूस हो रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रदर्शन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' का ‘सारा घमंड' तोड़कर रख देगा.

लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक एक दिन पहले भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर तीखा हमला बोला और इसे राज्य के भविष्य का ‘दुश्मन' करार दिया तथा साथ ही उस पर देश, इसकी संस्कृति और विरासत से नफरत पैदा करने का आरोप लगाया.

मोदी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए कथित घोटालों का उल्लेख किया और कहा कि दूसरी तरफ केंद्र में आज एक ऐसी सरकार है जो विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों का जीवन आसान बना रही है.

रैली में उपस्थित जनसमूह की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, यह बहुत दूर तक जाने वाली है.''

मोदी ने वर्ष 1991 में हुई भाजपा की ‘एकता यात्रा' को याद करते हुए कहा कि उस समय उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी लेकिन इस बार वह कश्मीर से कन्याकुमारी आए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘देश को तोड़ने का जो सपना देखते हैं, जम्मू कश्मीर के लोगों ने ऐसे लोगों को नकार दिया है. अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट महसूस कर रहा हूं. तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार द्रमुक और कांग्रेस के ‘इंडी' गठबंधन का सारा घमंड तोड़कर रख देगा.''

प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेता अक्सर विपक्षी दलों के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' यानी ‘इंडिया' गठबंधन को ‘इंडी' और ‘घमंडिया' गठबंधन कहकर उस पर निशाना साधते रहे हैं. तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और कांग्रेस के बीच गठबंधन है और दोनों ‘इंडिया' गठबंधन के प्रमुख घटक दल हैं.

मोदी ने द्रमुक को तमिलनाडु के भविष्य के साथ ही अतीत की विरासत की भी दुश्मन करार दिया और कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन के ये घटक दल कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकते क्योंकि इनका इतिहास घोटालों का रहा है.

उन्होंने कहा कि लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना ही इनकी राजनीति का आधार है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, दूसरी तरफ इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5जी दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है. इंडी अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये का 2जी घोटाला है और द्रमुक उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी.''

मोदी ने कहा कि भाजपा ने बड़ी संख्या में हवाई अड्डे बनाए और उसके नाम पर उड़ान स्कीम है तो ‘इंडी' गठबंधन के नाम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला हेलीकॉप्टर घोटाला है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी खेलो इंडिया और अन्य योजनाओं से देश ने खेलों में ऊंचा मुकाम हासिल किया तो उनके नाम पर सीडब्ल्यूजी घोटाला है. हमने खनिज क्षेत्र में सुधार किए तो इंडी गठबंधन के नाम पर कोयला घोटाले की कालिख लगी है. यह सूची बहुत लंबी है. यही इंडी गठबंधन की सच्चाई है.''

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा और नए संसद भवन में राजदंड (सेंगोल) स्थापित किए जाने का जिक्र किया और द्रमुक पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले उन्होंने दक्षिण के राज्यों के प्राचीन तीर्थ स्थलों के दर्शन किए लेकिन द्रमुक ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को टीवी पर दिखाए जाने से रोकने का प्रयास किया.

उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्चतम न्यायालय तक से उसे कड़ी फटकार लगी.

मोदी ने कहा, ‘‘इनके (द्रमुक के) मन में देश के महापुरुषों, परंपराओं और संस्कृति के लिए कितनी नफरत है... संसद की नयी इमारत बनी तो पवित्र सेंगोल को स्थापित किया गया लेकिन द्रमुक ने इसका भी बहिष्कार किया. सेंगोल की स्थापना भी उसे पसंद नहीं आई.''

उन्होंने ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों पर ‘गाली गलौच' पर उतर जाने का आरोप लगाया और दावा किया कि वे तमिलनाडु की पहचान को बदनाम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक और कांग्रेस तब भी चुप बैठी रहीं जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी. ये लोग तमिलनाडु की संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं. ये हमारी सरकार है...राजग की सरकार है जिसने जल्लीकट्टू को पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने का रास्ता साफ किया. यह तमिलनाडु का गौरव है. जब तक मोदी है, यहां की संस्कृति और पहचान पर आंच नहीं आने देगा.''

प्रधानमंत्री ने द्रमुक और कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने केवल महिलाओं को बेवकूफ बनाया और उनका अपमान किया.

तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक के प्रति नरम रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि द्रमुक दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के साथ कैसा व्यवहार करती थी और यह संस्कृति आज भी जारी है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम जब संसद में महिला आरक्षण विधेयक लेकर आए तब न तो कांग्रेस और ना ही द्रमुक ने इसका समर्थन किया. दोनों महिला विरोधी हैं.''

अपने संबोधन के दौरान मोदी ने तमिलनाडु के मछुआरा वर्ग को भी साधने का प्रयास किया और कहा कि श्रीलंका में राज्य के कुछ मछुआरों को मौत की सजा दी गई लेकिन उनकी सरकार ने अपने मछुआरों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम तमिलनाडु के बंदरगाह बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने हाल ही में थूथुकुडी में चिदंबरनार बंदरगाह का उद्घाटन किया है. हमारी सरकार मछुआरों के कल्याण के लिए भी काम कर रही है. मछली पकड़ने वाली आधुनिक नौकाओं के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने से लेकर उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड योजना के दायरे में लाने तक, हमने उनकी जरूरतों का ध्यान रखा है.''

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में संपर्क को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार रेलवे और राजमार्ग का नेटवर्क तैयार कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्ष में, तमिलनाडु में लगभग 50,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं पूरी की गई हैं और 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अभी भी जारी हैं.''

प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी' के नारे लगाए तो उन्होंने उसका संज्ञान लेते हुए कहा कि ‘‘यहां का नजारा और मोदी-मोदी के नारे... दिल्ली में बैठे कुछ लोगों की नींद उड़ रही होगी.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली में बारिश के कारण हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा
तमिलनाडु में परिवर्तन की बहुत बड़ी आहट, टूटेगा ‘INDIA’ गठबंधन का सारा घमंड : मोदी
इंसान के मांस को खाता है ये STSS बैक्टीरिया, हो जाती है 48 घंटे में ही मौत
Next Article
इंसान के मांस को खाता है ये STSS बैक्टीरिया, हो जाती है 48 घंटे में ही मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;