विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

अनिल देशमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने जमानत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को जमानत देने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया.

अनिल देशमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने जमानत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले जमानत के खिलाफ ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख  को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) से जमानत के मिलने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष की है. केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर मामले में पिछले सप्ताह बंबई उच्च न्यायालय ने एनसीपी नेता को जमानत दे दी थी. हालांकि, वह अभी भी जेल में ही हैं. हाईकोर्ट ने उन्हें एक ही मामले में बेल दी थी. उन्हें पिछले साल अप्रैल में सीबीआई के द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में अभी जेल में ही रहना है. 


हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अनिल देशमुख के वकील ने कोर्ट से कहा था कि देशमुख के खिलाफ मामला अनुमानों पर आधारित था. मूल आरोप उन पर 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का था. एजेंसी मुश्किल से 1.70 करोड़ रुपये का पता लगाने में ही सक्षम है. वहीं ईडी का चार्जशीट में दावा है कि देशमुख ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया. देशमुख पर मुंबई के विभिन्न बार और रेस्तरां से करीब करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप है. साथ ही आरोप है कि देशमुख ने गलत तरीके से अर्जित धन को नागपुर स्थित श्री साईं शिक्षण संस्थान को मुहैया कराया, जो उनके परिवार के जरिए नियंत्रित एक शैक्षिक ट्रस्ट है.


अनिल देशमुख को पिछले साल यानी नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था और इस साल की शुरुआत में एक विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा उनकी जमानत अर्जी खारिज करने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. वहीं इस साल के शुरुआत में विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा उनकी जमानत अर्जी खारिज करने के बाद उन्हें उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटना पड़ा था. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के अनिल देशमुख को जमानत दे दी थी. 
 

ये भी पढ़ें: 


Video: उद्धव ने सौंपी पार्टी के लिए तीन नए नाम और निशान की सूची, शिंदे अभी भी कर रहे मंथन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com