
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के भारतीय संदिग्धों ने अंडरवर्ल्ड की तर्ज पर बॉलीवुड से रुपए वसूलने का प्लान बनाया था। आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जरूरी रुपयों का इंतेजाम करने के लिए बॉलीवुड को निशाना बनाना तय हुआ था। बॉलीवुड से वसूली के साथ ही डकैती का भी विचार किया गया था।
पूछताछ में हुआ खुलासा
हिंदुस्तान में आतंक की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार 23 भारतीय युवकों में से एक मुदब्बीर शेख ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था। मुदब्बीर को मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया था। मुदब्बीर के बयान के मुताबिक लखनऊ की मीटिंग में यह योजना बनाई गई थी, लेकिन आईएस के संदिग्ध अपनी योजना को अंजाम दे पाते उसके पहले ही पकड़ लिए गए।
आईएस के देशी मॉड्यूल का किया था खुलासा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने महाराष्ट्र एटीएस और दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर पिछले साल आईएस के देशी मॉड्यूल का खुलासा किया था, जिसमें कर्नाटक से लेकर उत्तर प्रदेश और मुंबई तक के युवक शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक ये सभी इंडियन मुजाहिदीन से अलग होकर अंसार उल तौहीद नाम का आतंकी संगठन बनाने वाले सफी आर्मर उर्फ़ युसूफ से जुड़े हैं।
आतंकी नेटवर्क तैयार करने की फिराक में है आईएस
सूत्रों की माने तो युसूफ के जरिए आईएस हिंदुस्तान में आतंकी नेटवर्क तैयार करने की फिराक में है। युसूफ ने ही सभी को रिक्रूट किया था। आईएस के संदिग्धों में मुंबई में मालवणी के भी 4 युवकों का समावेश है, जिनमें से 3 वापस आ गए लेकिन अयाज़ सुल्तान अब भी फरार है। खबर है कि वो काबुल के रास्ते सीरिया पहुंच चुका है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
हिंदुस्तान में आतंक की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार 23 भारतीय युवकों में से एक मुदब्बीर शेख ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था। मुदब्बीर को मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया था। मुदब्बीर के बयान के मुताबिक लखनऊ की मीटिंग में यह योजना बनाई गई थी, लेकिन आईएस के संदिग्ध अपनी योजना को अंजाम दे पाते उसके पहले ही पकड़ लिए गए।
आईएस के देशी मॉड्यूल का किया था खुलासा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने महाराष्ट्र एटीएस और दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर पिछले साल आईएस के देशी मॉड्यूल का खुलासा किया था, जिसमें कर्नाटक से लेकर उत्तर प्रदेश और मुंबई तक के युवक शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक ये सभी इंडियन मुजाहिदीन से अलग होकर अंसार उल तौहीद नाम का आतंकी संगठन बनाने वाले सफी आर्मर उर्फ़ युसूफ से जुड़े हैं।
आतंकी नेटवर्क तैयार करने की फिराक में है आईएस
सूत्रों की माने तो युसूफ के जरिए आईएस हिंदुस्तान में आतंकी नेटवर्क तैयार करने की फिराक में है। युसूफ ने ही सभी को रिक्रूट किया था। आईएस के संदिग्धों में मुंबई में मालवणी के भी 4 युवकों का समावेश है, जिनमें से 3 वापस आ गए लेकिन अयाज़ सुल्तान अब भी फरार है। खबर है कि वो काबुल के रास्ते सीरिया पहुंच चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं