विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

PM नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से तीन महीने की यात्रा का ब्योरा देने को कहा : सूत्र

PM नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से तीन महीने की यात्रा का ब्योरा देने को कहा : सूत्र
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्देश दिया (फाइल फोटो)
  • नोटबंदी को बढ़ावा देने में मंत्रियों के योगदान का आकलन किया जाएगा
  • मंत्रियों को सोमवार तक यह ब्योरा देने को कहा गया है
  • ग्रामीणविकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विभिन्न मंत्रालयों से समन्वय करेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से पिछले तीन महीने के दौरान की गई यात्राओं का ब्योरा देने को कहा है. इस कवायद का उद्देश्य यह जानना है कि क्या इन मंत्रियों ने नोटबंदी और अन्य पहल को बढ़ावा दिया या नहीं. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्देश दिया है.

इन मंत्रियों को आज, सोमवार तक ब्योरा देने को कहा गया है. ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को इस काम के लिए मंत्रालयों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.

एक सूत्र ने कहा, 'सभी मंत्रियों को पिछले तीन महीने के दौरान उनकी शहर से बाहर की यात्रा के कार्यक्रमों का विवरण देने को कहा गया है. जो मंत्री यात्रा पर नहीं थे तो उन्हें यह उल्लेख करना चाहिए कि यदि वे दिल्ली में थे तो क्या वे कार्यालय गए.' इस कवायद का उद्देश्य यह जानना भी है कि क्या वे कार्यालय के कार्य और क्षेत्र के दायित्वों के बीच संतुलन बिठा रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, मोदी मंत्रिमंडल, केंद्रीय मंत्री, Narendra Modi, Demonetisation, Modi Cabinet, Union Ministers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com