
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर है. एनकाउंटर पुलवामा के तेकानबटपोरा में चल रहा है. CRPF की 182वीं बटालियन और जम्मू पुलिस मोर्चे पर डटी हुई है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. फिलहाल आतंकियों की संख्या और उनके किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने आज (बुधवार) तड़के पुलवामा के तेकानबटपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने फौरन पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कराया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार
बताते चलें कि बीते माह जम्मू-कश्मीर में नगरोटा एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके मददगारों की तलाश तेज कर दी थी. 21 नवंबर को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. उन्होंने आतंकियों की मदद करने वाले शख्स को पुलवामा से गिरफ्तार किया था. वह आतंकियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था.
आतंकी समूह SIMI का अहम सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार, 19 साल से था फरार
सुरक्षाबलों को एक शख्स के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जो कि आतंकियों के साथ सक्रिय रूप से एक्टिव बताया गया था. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करने के बाद पास के एक मदरसे में एक और आतंकी की मौजूदगी का पता चला. इसके बाद, सुरक्षाबलों ने आतंकी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
VIDEO: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं