विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

शहद में मिलाकर ये चीज बनाएं फेस पैक, एक बार लगा लीजिए महीनों तक ग्लो करेगा चेहरा, गायब हो जाएंगी झुर्रियां

Skin Care: आज हम आपको कुछ ऐसे होमपैक्स के बारे में बताएंगे जिनको आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

शहद में मिलाकर ये चीज बनाएं फेस पैक, एक बार लगा लीजिए महीनों तक ग्लो करेगा चेहरा, गायब हो जाएंगी झुर्रियां
Homemade Face Pack: शहद और कॉफी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है.

Face Packs For Glowing Skin at Home: ग्लोइंग और बेदाग स्किन भला किसे नहीं पसंद होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो और शाइन करने के साथ खिली-खिली नजर आए. इसके लिए महिलाएं न जाने कितने रूपए खर्च कर देती हैं. फिर वो चाहे मार्केट में मिलने वाली हजारों रूपए के स्किन केयर प्रोडक्ट्स हों या स्किन ट्रीटमेंट्स. वो कोई भी ऐसी चीज को आजमाने से पीछे नहीं हटती हैं जो कुछ भी उनको और खूबसूरत दिखाने और ग्लोइंग स्किन पाने का दावा करती हैं उसको वो खरीदने और आजमाने से नहीं चूकती हैं. लेकिन कई बार ये आदत उनको परेशानी में डाल देती है और स्किन को डैमेज कर देती है. दरअसल कई बार स्किन केयर प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले केमिकल्स स्किन को डैमेज कर सकते हैं. ऐसे में समझदारी इसी मे है कि हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जो स्किन को डैमेज होने से बचाएं और फायदा भी दिलाएं. ऐसे में घरेलू नुस्खों से बेहतर भला क्या ही हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे होमपैक्स के बारे में बताएंगे जिनको आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: रात को सोने से पहले नारियल तेल में ये चीज मिक्स करके कर लें फेस मसाज, रातों-रात गायब हो जाएंगी झुर्रियां और फाइन लाइन्स

ग्लोइंग स्किन होममेड फेस मास्क ( Home made Face Pack for Glowing skin)

Latest and Breaking News on NDTV

कॉफी और शहद 

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप कॉफी में शहद को मिलाकर फेस पैक बनाकर अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करती है और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है. इसके सा ही शहद स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच शहद को लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इस पैक को फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर सादे पानी से मुंह को धो लें. इससे आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो नजर आएगा.

बेसन और हल्दी

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें और उसमें चुटकी भर हल्दी और कच्चा दूध लेकर मिक्स कर लें और पेस्ट बना लें.अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद फेस को रगड़ते हुए साफ करें और चेहरे को पानी से धो लें. इसको लगाने से फेस सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगा.

दही और एलोवेरा

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप दही के साथ एलोवेरा को मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इसको बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच दही को लेकर अच्छे से ममिक्स कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद फेस को वॉश कर लें. इसको लगाने से चेहरे पर ग्लो नजर आएगा और ड्राई स्किन से छुटकारा भी मिलेगा.

Hair Straightener To Uterine Cancer, Says study | बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com