विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2023

Immunity Booster Drink: बदलते मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत रखेंगी ये 5 ड्रिंक्स, इस तरह करें झटपट रेडी

Drinks To Boost Immunity: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी तबीयत बदलते मौसम के साथ बिगड़ने लगती है?अगर हां, तो आज हम आपको बताते 5 ऐसी हेल्दी ड्रिंक्स जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करेगी. यह ड्रिंक आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाएंगी और बीमारियों से बचाएंगी.

Immunity Booster Drink: बदलते मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत रखेंगी ये 5 ड्रिंक्स, इस तरह करें झटपट रेडी

हेल्दी बॉडी के लिए बेहतर इम्यूनिटी होना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि अगर हमारी इम्यूनिटी कमजोर होगी तो हम बार-बार बीमार होंगे जिससे हमारा शरीर भी कमजोर होता जाएगा. ऐसे में खासकर बदलते मौसम में अपनी इम्यूनिटी का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. फिलहाल गर्मियों का मौसम आ रहा है और बदलते मौसम में संक्रमण और बीमार होने से बचने के लिए आपको कुछ इम्यूनिटी बूस्टिंग ड्रिंक्स की जरूरत है.

इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने वाली ड्रिंक्स | Immune System Boosting Drinks

1) मेलन प्यूरी 

गर्मियों में मेलन यानी की तरबूज और खरबूज खूब मिलता है. यह 90 प्रतिशत पानी से बना होता और उसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा पाया जाता है. ऐसे में आप घर पर ही तरबूज या खरबूज को टुकड़ों में काट लें और इसकी प्यूरी बना लें. जब भी आपको हाइड्रेशन की जरूरत हो, तो थोड़ी सी प्यूरी में बर्फ के टुकड़े और पानी डालकर इसे ब्लेंड कर लें और इसका सेवन करें.

बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए रोज इन तेलों से करें सिर की मसाज, कुछ ही दिनों में घने और कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

2) अजवाइन की चाय 

अजवाइन यानी कि कैरम सीड अपने औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो मौसमी बीमारी जैसे सर्दी, खांसी में राहत दिलाती है. अजवाइन की चाय बनाने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच अजवाइन के बीच, तुलसी के पत्ते और चुटकी भर काली मिर्च डालें और अच्छे से उबाल लें. स्वाद के लिए आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं.

d399lcqg

3) काढ़ा 

घर में बना हुआ आयुर्वेदिक काढ़ा आपकी इम्यूनिटी को लोहे की तरह मजबूत कर देगा, फिर मौसम की कितनी भी मार आपको बीमार नहीं कर पाएगी. इसके लिए आप 8 से 10 लौंग, एक दालचीनी की छड़, एक चम्मच अजवाइन, तुलसी की पत्तियां, 8-10 काली मिर्च और चुटकी भर हल्दी को पानी में डालें और जब तक पानी आधा ना हो जाए इसे पकाते रहें. स्वाद के लिए आप इसमें थोड़ा सा गुड़ डाल सकते हैं और इस काढ़े का सेवन सुबह शाम करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है.

गर्मियों में भी क्यों नहीं छोड़ना चाहिए गर्म पानी का सेवन? ये रहा खाली पेट गुनगुना पानी पीने के हेल्दी और बेस्ट तरीका

4) स्मूदी

जी हां, गर्मियों में मिलने वाली ठंडी ठंडी स्मूदी आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम भी करती है, क्योंकि इसमें कई हेल्दी इंग्रीडिएंट्स का उपयोग किया जाता है. इस स्मूदी को बनाने के लिए आप कुछ पालक, मुट्ठी भर पुदीने के पत्ते, आधा खीरा या लौकी, आधा कप दही, चुटकी भर सेंधा नमक, एक चौथाई चम्मच जीरा पाउडर और आधा नींबू निचोड़ें. सभी सामग्री को बर्फ के साथ अच्छे से ब्लेंड कर लें. यह स्मूदी आपकी इम्यूनिटी की रक्षा करती है और मौसम में हो रहे बदलाव से आपको बचाती है.

5) हर्बल ड्रिंक

यह एक ऐसी ड्रिंक है जो सिंपल लेकिन बहुत असरदार है. ये आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ ही गले की खराश, खांसी को दूर रखने में मददगार होती है. आप इसे बनाने के लिए थोड़े से अदरक कद्दूकस कर लीजिए. इसमें तीन कटी हुई लहसुन की कलियां डालें, एक दालचीनी की छड़, एक चम्मच पुदीने का रस और नींबू मिलाकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें. आपकी हर्बल ड्रिंक तैयार है, जो आपको हाइड्रेट रखने के साथ ही बलगम को भी दूर करती है.

हाई ब्लड प्रेशर को आसानी से कंट्रोल करने के लिए गर्मियों में क्या खाना चाहिए? ये 7 फूड्स हैं सबसे बेस्ट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com