Symptoms of increasing bad cholesterol: शरीर में बनने वाला कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) एक ऐसा चिपचिपा पदार्थ है जो मोम की तरह होता है. इसका सीमित मात्रा में शरीर में होना कोई समस्या नहीं लाता, लेकिन खून में इसकी अधिक मात्रा धीरे-धीरे धमनियों में इकट्ठा होने लगती है. जो हार्ट अटैक (Heart Attack) जैसी गंभीर समस्या को जन्म दे सकती है. इसके लक्षण शुरुआती (Kharab cholesterol badhne lakshan) दौर में पता नहीं चलते, इन्हें सामने आने में कभी-कभी महीनों और कभी-कभी सालों भी लग जाते हैं. शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द होने पर इस समस्या को पहचाना जा सकता है, जानें वे कौन से हिस्से हैं जिनमें दर्द होने पर बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) के बढ़ने की संकेत (Signs) माने जाते हैं.
बैड कोलेस्ट्रॉल से होने वाले नुकसान (Side Effects of Bad Cholesterol)
दिल की बीमारियों के अलावा बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल शरीर के दूसरे हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
1. त्वचा में रैशेज
शरीर में बढ़े बैड कोलेस्ट्रॉल से आपकी स्किन में रैशेज आने लगते हैं. हाथ-पैर और पीठ आदि पर रैशेज नजर आ सकते हैं.
2. आंखों के नीचे उभार
जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो आंखों के नीचे पफीनेस या उभार दिखने लगता है. चेहरे में सूजन नजर आने लगती है और आंखों पर भी इसका असर पड़ता है.
3. हाथ पैरों का सुन्न होना
ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण हाथ पैर सुन्न होने लगते हैं. हाथ-पैर में छनछनाहट महसूस हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Stress And Anxiety: स्ट्रेस को बढ़ा सकती हैं ये चीजें, आज से डाइट से करें बाहर
इन तीन जगहों पर दर्द बैड कोलेस्ट्रॉल का संकेत (High cholesterol: Pain sensation in THESE 3 areas of the body could be a sign)
जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो आसानी से इसके लक्षण सामने नहीं आते. लेकिन जब यह अधिक मात्रा में बढ़ जाता है तो शरीर के तीन मुख्य हिस्सों में दर्द होना शुरू हो जाता है. जिनमें पहला जांघों, दूसरा कूल्हों और तीसरा पैरों में तेज दर्द होना हाई कोलेस्ट्रॉल का होना संकेत माना जाता है.
इन बातों का रखें ध्यान : इन तीन जगहों पर दर्द होने पर सबसे पहले कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएं. स्वास्थ शरीर में 200 मिलीग्राम/डीएल कोलेस्ट्रॉल होना सही माना जाता है, लेकिन अगर ये 240 मिलीग्राम/डीएल के पार पहुंचता है तो समझ लीजिए खतरा बढ़ गया है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं