विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

Diabetes: शुगर लेवल को कंट्रोल में रखते हैं ये बीज, डायबिटीज रोगियों के लिए हैं बेहद कारगर

Methi For Diabetes: डायबिटीज रोगी अपनी हेल्दी डाइट के अलावा भी कुछ चीजों का सेवन कर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं. मेथी के बीज कैसे शुगर रोगियों की मदद करते हैं, जानिए.

Diabetes: शुगर लेवल को कंट्रोल में रखते हैं ये बीज, डायबिटीज रोगियों के लिए हैं बेहद कारगर
Fenugreek Seeds For Diabetes: मेथी का इस्तेमाल कर शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं.

Fenugreek Seeds For Diabetes: डायबिटीज के रोगियों को सबसे बड़ी चिंता ये होती है अपने ब्लड शुगर लेवल को कैसे कंट्रोल में रखा जाए. हालांकि हम पहले से ही इसके दवाएं ले रहे होते हैं, लेकिन कुछ नेचुरल तरीके भी हैं जिनका इस्तेमाल हम अपने डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल में रख सकते हैं. मेथी के बीज उन्हीं में से एक हैं. डायबिटीज के लिए मेथी किसी रामबाण उपाय से कम नहीं है. ये न सिर्फ ब्लड शुगर को काबू में रखती है बल्कि डायबिटीज रोगियों को और भी बहुत से फायदे पहुंचाती है. यहां हम आपको शुगर रोगियों के लिए मेथी के फायदों के बारे में बता रहे हैं कि कैसे ये छोटे बीज आपकी मदद कर सकते हैं.

डायबिटीज रोगियों के लिए मेथी के फायदे | Benefits of Fenugreek For Diabetes Patients

ब्लड शुगर रेगुलेशन बेहतर होता है

मेथी के बीज में बायोएक्टिव यौगिकों होते हैं, जिसमें घुलनशील फाइबर और अल्कलॉइड शामिल होते हैं, जिसमें ब्लड शुगर लेवल को कम करने वाले प्रभाव होते हैं. मेथी में मौजूद फाइबर कार्बोहाइड्रेट के एब्जॉर्ब्शन को धीमा कर सकता है, जिससे ब्लड फ्लो में ग्लूकोज धीरे से रिलीज होता है. यह शुगर स्पाइक्स को रोकने में मदद कर सकता है.

Diabetes में शुगर लेवल के साथ बढ़ गया है मोटापा, तो दोनों को एक साथ काबू करने के लिए रामबाण हैं ये 6 उपाय

इंसुलिन सेंसिटिविटी में मदद करता है

मेथी को इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने के लिए जाना जाता है, जिससे कोशिकाएं प्रभावी रूप से इंसुलिन का उपयोग कर सकती हैं और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकती हैं.

लिपिड प्रोफाइल को मैनेज करता है

मेथी को लिपिड कम करने वाले गुणों के लिए भी जाना जाता है, जिससे यह डायबिटीज वाले व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है जो हार्ट रिलेटेड कॉम्प्लीकेशन्स के बढ़ते जोखिम में हैं.

डायबिटीज को खत्म कर सकता है ये आयुर्वेदिक चूर्ण, बस इस तरह करें सेवन, पेट का मोटापा भी हो जाएगा गायब

एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं

मेथी में शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो डायबिटीज वाले लोगों में सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Diabetes Diet Chart in Hindi : डायब‍िटीज: कौन सा तेल या दूध है बेस्‍ट, मीठा खाएं या नहीं

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com