
Aankho Ki Roshni Kaise Badhaye: आजकल कम उम्र में ही बच्चों और युवाओं को नजर का चश्मा लग जाता है. मोबाइल, लैपटॉप और टीवी की बढ़ती स्क्रीन टाइम ने आंखों पर इतना असर डाला है कि आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है. पहले जहां चश्मा उम्र बढ़ने पर लगता था, अब यह समस्या बचपन से ही शुरू हो जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक उपायों से आंखों की रोशनी को फिर से बढ़ाया जा सकता है? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर दीपक कुमार ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कुछ ऐसे आसान और असरदार घरेलू नुस्खे बताए हैं, जिनसे आंखों की रोशनी को नेचुरल तरीके से बढ़ाया जा सकता है और धीरे-धीरे चश्मा हटाया जा सकता है. आइए जानते हैं उनके बताए हुए उपाय.
ये भी पढ़ें: पेट साफ कैसे करें? सोने से पहले पानी में मिलाकर पिएंगे ये चीज, तो सुबह निकल जाएगी सारी पेट की गंदगी
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कारगर घरेलू उपाय (Best Home Remedies to Improve Eyesight)
1. बासी मुंह की लार आंखों पर लगाएं
सुबह उठते ही बिना कुल्ला किए अपनी लार को आंखों के चारों ओर लगाएं. आयुर्वेद के अनुसार, लार में ऐसे एंजाइम होते हैं जो आंखों की कोशिकाओं को पोषण देते हैं. यह उपाय आंखों की थकान और जलन को भी कम करता है.

2. मुंह में पानी भरकर आंखों पर छपके मारें
सुबह ताजे पानी से मुंह भरें और आंखों पर ठंडे पानी के छपके मारें. इससे आंखों की नसों में रक्त संचार बेहतर होता है और रोशनी बढ़ती है. यह तरीका आंखों को तरोताजा करता है और तनाव दूर करता है.
3. नंगे पैर हरी घास पर चलें
रोज सुबह 15–20 मिनट नंगे पैर हरी घास पर चलना आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है. पैरों के तलवों में मौजूद एक्यूप्रेशर पॉइंट्स आंखों से जुड़े होते हैं. यह आदत आंखों की रोशनी को प्राकृतिक रूप से सुधारती है.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज का अचूक उपाय है ये औषधि, इस तरह सेवन करने से शुगर पर जल्दी पा लेंगे काबू
4. रोज एक कच्चा आंवला या आंवले का रस लें
आंवला विटामिन C का सबसे अच्छा स्रोत है, जो आंखों की कोशिकाओं को मजबूत करता है. रोज सुबह एक कच्चा आंवला या एक चम्मच आंवले का रस पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. यह आंखों की सूजन और थकान को भी कम करता है.

Photo Credit: Canva
5. हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन बढ़ाएं
पालक, मेथी, सरसों जैसी हरी सब्जियां आंखों के लिए अमृत समान हैं. इनमें विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आंखों की रोशनी को बनाए रखते हैं. रोजाना इनका सेवन करने से आंखों की कमजोरी दूर होती है.
6. बादाम, सफेद मिर्च, घी और बूरा का मिश्रण
5 बादाम, एक चुटकी सफेद मिर्च, एक चम्मच देसी घी और एक चम्मच बूरा मिलाकर रोज खाएं. यह मिश्रण आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ दिमाग को भी तेज करता है. इसे सुबह या दोपहर में लिया जा सकता है.
मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | Motapa Kaise Kam Kare
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं