विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

Dengue Myths: क्या आप जानते हैं डेंगू से जुड़े ये मिथक? जिनपर नहीं करना चाहिए यकीन

Dengue Myths: घर में या आस-पास कहीं भी जमा हुआ पानी न रहने दें, नहीं तो इसमें डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं. डेंगू के बढ़ते संक्रमण के इस समय में इसे लेकर कई मिथ भी सामने आ रहे हैं.

Dengue Myths: क्या आप जानते हैं डेंगू से जुड़े ये मिथक? जिनपर नहीं करना चाहिए यकीन

देश भर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक कई राज्य डेंगू से बुरी तरह प्रभावित हैं. एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू फैलता है, ये मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन के उजाले में काटता है. इससे बचने के लिए अपने घर के आस-पास सफाई रखना जरूरी है. घर में या आस-पास कहीं भी जमा हुआ पानी न रहने दें, नहीं तो इसमें डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं. डेंगू के बढ़ते संक्रमण के इस समय में इसे लेकर कई मिथ भी सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि डेंगू से जुड़े वे कौन से मिथक हैं, जिस पर आपको भरोसा नहीं करना है.

डेंगू से जुड़े मिथक- These Myths Are Related To Dengue:

1. डेंगू और COVID एक साथ नहीं होता

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोगों में डेंगू और COVID एक ही समय में होते हुए देखे गए हैं. दुनिया भर में कई देशों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब डेंगू और कोरोना एक साथ किसी एक व्यक्ति को हुआ है. 

Winter Drinks: सर्दियों में आपकी सेहत का ख्याल रखेंगी ये 3 हेल्दी विंटर ड्रिंक्स, मिलेंगे कई गजब के फायदे

jt7s2el8

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोगों में डेंगू और COVID एक ही समय में होते हुए देखे गए हैं. Photo Credit: iStock

2. डेंगू को कोविड से हल्का बताना

दो अलग-अलग रोगजनकों के कारण होने वाली दो अलग-अलग बीमारियों की तुलना नहीं की जा सकती. दोनों बीमारियों की गंभीरता, जिनमें से एक महामारी के रूप में डर पैदा कर चुकी है और वह दूसरी जिससे हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग मारे जाते हैं. इन दोनों में से किसी को भी कम या ज्यादा खतरनाक नहीं बताया जा सकता.

3. डेंगू घातक नहीं है

डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार के रूप में भी जाना जाता है. डेंगू से जुड़ा दर्द सहना मुश्किल होता है. डेंगू बहुत खतरनाक है और गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है, जिसका सही समय पर इलाज न करने पर शरीर पर लंबे समय तक हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है. 

Foods For Healthy Hair: लंबे और घने बालों की चाहत है तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स जल्द मिलेगा फायदा

4. डेंगू जीवन में केवल एक बार होता है

डेंगू से कोई भी व्यक्ति का चार बार तक संक्रमित होना संभव है. यह संभव है कि दूसरी बार पहली बार की तुलना में गंभीर हो.

Causes and Types | मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com