विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

कोरोना के बढ़ते मालों के बीच पहचानें XBB 1.16 के लक्षण, बचाव के साथ रखें इन बातों का ध्यान 

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह इंफ्केशन बच्चों में हो रहा है. ऐसे में कोविड XBB 1.16 के लक्षण को पहचाने के साथ इनसे बचावों को जानना बेहद जरूरी है. 

कोरोना के बढ़ते मालों के बीच पहचानें XBB 1.16 के लक्षण, बचाव के साथ रखें इन बातों का ध्यान 
कोरोना के बढ़ते मालों के बीच पहचानें XBB 1.16 के लक्षण, बचाव के साथ रखें इन बातों का ध्यान 
नई दिल्ली:

Covid-19: देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना (corona) के 7,830 नए मामले सामने आए हैं. अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी कुल संख्या 40,215 है. एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने करोनो के बढ़ते मामलों के बीच अपने कर्मचारियों को मास्क पहननें और सामाजिक दूरी जैसे नियमों को पालन करने की सलाह दी है. हरियाणा और केरल सरकार ने ऐहतियातन मास्क को जरूरी कर दिया है. ऐसे में सभी को कोरोना से बचने के लिए थोड़ी सावधानियां तो बरतनी ही चाहिए. हालांकि केंद्र सरकार (Central Government) ने इस संबंध में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं. 

Yoga Tips: क्रोनिक समस्याओं से पाना है निजात है रोज करें ये तीन आसन, दर्द में भी मिलेगी राहत

एनटीएजीआई के कोविड कार्यकारी समूह के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ओमिक्रॉन (Omicron) के नए म्यूटेंट XBB की वजह से है. पिछले 15 महीने में कोरोना के 450 म्यूटेंट देखे गए हैं. ये नया म्यूटेंट ज्यादा संक्रामक है लेकिन गंभीर नहीं. इससे पीड़ित व्यक्ति चार से पांच दिन में ठीक हो जाता है. 

टाइप 2 Diabetes का खतरा हो सकता है कम, डाइट में आज ही शामिल करें ये फूड

कोविड XBB 1.16 के लक्षण (Symptoms of Covid XBB 1.16)

-सिर में दर्द होना

-मांसपेसियों में दर्द होना

-थकान महसूस करना

-गले में खराश

-नाक बहना

-खांसी आना

-पेट दर्द

-दस्त

-बेचैनी 

World Hemophilia Day 2023: हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति में नहीं बनता खून का थक्का, जानें कैसे कर सकते हैं इस बीमारी से बचाव

कोविड से कैसे करें बचाव (How To Protect From Covid)

-फेस मास्क का प्रयोग करें.

-सामाजिक दूरी के नियमों को पालन करना शुरू कर दें.

-जरूरू न हो तो भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें.

-बच्चों को हाथों को साबुन से धोने या फिर सैनिटाइज करने की सलाह दें. कारण कि यह इंफेक्शन बच्चों में होता है. 

-अगर बच्चा 12 साल से ऊपर है तो उसे कोविड-19 का टीका लगावाएं. 

-संक्रमित लोगों के पास जान से बचें.

-कोरोना से पीड़ित व्यक्ति से बच्चों और बुजुर्गों को दूर रखें.  

-डाइट में एंटीऑक्सीडेंट आहार को शामिल करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com