विज्ञापन

रोज सुबह खाली पेट चाय पीने से क्या होता है?

Khali Pet Chai Ke Nuksan: अगर आपके दिन की शुरुआत भी बिना चाय की चुस्की के नहीं होती है, तो आज से बदल लें अपनी यह आदत नहीं तो शरीर को हो सकते हैं बड़े नुकसान. यहां जानें खाली पेट चाय पीने से शरीर किन बड़ी दिक्कतों में पड़ सकता है. 

रोज सुबह खाली पेट चाय पीने से क्या होता है?
खाली पेट चाय पीने के नुकसान | Is tea on an empty stomach bad?

Khali Pet Chai Ke Nuksan: चाय के बिना बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत नहीं होती है, लेकिन क्या आपने कभी खाली पेट चाय पीने से होने वाले नुकसनों के बारे में सोचा है? चाय में कैफीन और कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो पेट की समस्याएं जैसे एसिडिटी या दूसरी परेशानियों का कारण बन सकते हैं. ऐसे में अगर आपके भी दिन की शुरुआत बिना चाय की चुस्की के नहीं होती है, तो आज से बदल लें अपनी यह आदत नहीं तो शरीर को हो सकते हैं बड़े नुकसान. यहां जानें खाली पेट चाय पीने से शरीर किन बड़ी दिक्कतों में पड़ सकता है.

Chai Kyu Nahi Peena Chahiye | Khali Pet Chai Pine Se Kya Hota Hai | Chai Ke Kya Nuksan Hai

खाली पेट चाय पीने के क्या नुकसान है?

पाचन: चाय में पाया जाने वाला कैफीन और टैनिन्स पाचन रसों के स्राव को प्रभावित कर सकते हैं. जिससे खाना पचने में दिक्कत हो सकती है और लंबे समय तक ये आदत पेट की समस्याओं को बढ़ा सकती है. पेट को ठीक रखना चाहते हैं? सुबह खाली पेट चाय पीने की आदत को बदल लें. 

इसे भी पढ़ें: सुबह उठकर खाली पेट पानी पीने से क्या होता है?

पेट में जलन: खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड का स्तर बढ़ सकता है जिससे पेट में जलन, गैस या अपच की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को पहले से ही जलन, गैस और अपच जैसी दिक्कतें रहती हैं, उन्हें भूलकर भी खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए.

तनाव: रोजाना सुबह खाली पेट चाय पीने से शरीर में कैफीन तेजी से अवशोषित हो सकता है, जिससे कुछ लोगों को दिल की धड़कन तेज होना या बेचैनी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तनाव और स्ट्रेस से दूर रहने के लिए भी खाली पेट चाय पीने से बचना चाहिए.

ब्लड शुगर लेवल: खाली पेट चाय पीने से ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ या घट सकता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए जो लोग शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भूलकर भी खाली पेट चाय पीनी नहीं चाहिए.  

Watch Video: 

 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com