
Amla Khane Ke Fayde aur Nuksan: सर्दियों में जब भी सुपरफूड खाने की बात आती है तो सबसे पहले आंवला का नाम आता है. सर्दियों में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और आंवला विटामिन सी से भरा एक ऐसा सुपरफूड है जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है. आंवला को आयुर्वेद में सेहत का खजाना कहा गया है. यह छोटा सा फल विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट्स, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होता है. बालों से लेकर पाचन तक, त्वचा से लेकर इम्यूनिटी तक आंवला हर जगह असर दिखाता है. लेकिन, कुछ लोगों के लिए इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए. आइए जानते हैं इसके फायदे, नुकसान, सेवन का सही तरीका और किन लोगों को इससे परहेज करना चाहिए.
आंवला खाने के 7 बड़े फायदे (Benefits of Amla | Amla Ke Fayde)
1. मजबूत इम्यूनिटी
आंवला इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है आंवला में विटामिन सी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करता है और इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: मुंह की बदबू, मसूड़ों से खून आना, Doctor ने बताया पायरिया का फिटकरी से बनने वाला कारगर घरेलू इलाज
2. पाचन तंत्र
आंवला पाचन तंत्र को सुधारता है इसमें मौजूद फाइबर कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करता है. रोजाना सेवन से पेट साफ रहता है.
3. बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद
आंवला बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है, सफेद होने से बचाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. यह एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है.
4. डायबिटीज में लाभकारी
ब्लड शुगर कंट्रोल करता है डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करता है.
ये भी पढ़ें: सुबह की ये 5 आदतें तेजी से बढ़ाती हैं आपकी उम्र, दिखने लगेंगे उम्र से ज्यादा बूढ़े, जवां रहने के लिए आज ही छोड़ें

Photo Credit: Unsplash
5. हार्ट के लिए फायदेमंद
आंवला दिल को हेल्दी रखता है हेल्दी आंवला कोलेस्ट्रॉल को कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
6. आंखों की रोशनी
आंखों की रोशनी बढ़ाता है इसमें मौजूद विटामिन A आंखों की सेहत को बेहतर बनाता है और रोशनी को तेज करने में भी मददगार है.
ये भी पढ़ें: 10 रुपये और 10 मिनट लगाकर बनाएं बाल बढ़ाने वाला ये सस्ता Hair gel, घुंघराले और उलझे बालों के लिए भी कमाल
7. शरीर को डिटॉक्स करता है
आंवला का सेवन बॉडी को डिटॉक्स करने में भी काफी मददगार है. आंवला शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और लिवर को साफ रखने में मदद करता है.
आंवला खाने के नुकसान (Disadvantages of Eating Amla | Amla Khane Ke Nuksan)
- बहुत ज्यादा सेवन से पेट में जलन या एसिडिटी हो सकती है, खासकर खाली पेट लेने पर.
- कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है, जैसे खुजली, सूजन या सांस लेने में दिक्कत.
- ब्लड शुगर बहुत कम हो सकता है अगर डायबिटीज़ की दवा के साथ लिया जाए.
- किडनी स्टोन के मरीजों को आंवला सीमित मात्रा में लेना चाहिए क्योंकि इसमें ऑक्सालेट्स होते हैं.
आंवला खाने का सही तरीका (Right Way To Eat Amla)
- सुबह खाली पेट न लें, खासकर अगर आपको एसिडिटी की समस्या है.
- भोजन के बाद या स्नैक्स के रूप में आंवला लेना बेहतर होता है.
- आप इसे कच्चा, जूस, चूर्ण, मुरब्बा या कैंडी के रूप में ले सकते हैं.
- दिन में 1 से 2 आंवला पर्याप्त होता है, ज्यादा मात्रा से बचें.
किन लोगों को आंवला नहीं खाना चाहिए?
- एसिडिटी या अल्सर के मरीज
- किडनी स्टोन की समस्या वाले लोग
- ब्लड शुगर की दवा लेने वाले डायबिटिक मरीज
- जिन्हें आंवला से एलर्जी हो
आंवला एक शक्तिशाली सुपरफूड है, लेकिन इसका सेवन समझदारी से करना जरूरी है. सही मात्रा, सही समय और सही तरीका अपनाकर आप इसके सभी फायदे पा सकते हैं.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं