Delhi Weather News: मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक कोहरे से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश से भी मैदानी इलाकों मे ंठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. पहाड़ी इलाकों से बह रही तेज हवाओं से भी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक कंपकंपाने वाली सर्दी महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुमानों के हिसाब से क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास भी कोहरे और शीत लहर से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. वहीं दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी 400 के पार बना हुआ है.
कोहरे के बीच मनेगा क्रिसमस
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर और 25 से 28 दिसंबर तक घना से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है . जबकि दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में 24 से 27 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में 22 से 27 दिसंबर तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 22 से 29 दिसंबर के बीच ऐसा ही कोहरे और ठंड का मौसम रहेगा.उत्तरी मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी 23 से 25 दिसंबर तक घना कोहरा पड़ने के आसार हैं.
यूपी में कोहरे की मार
पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में आगरा, मुरादाबाद, इटावा, अयोध्या, प्रयागराज, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, बहराइच, प्रयागराज, फतेहगढ़ और लखनऊ के साथ बांदा में घना कोहरे का अलर्ट है. कुशीनगर, आजमगढ़, अयोध्या, वाराणसी से लेकर बस्ती सुल्तानपुर तक यही हालात रहे. राजस्थान में गंगानगर, जैसलमेर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में रीवा, जबलपुर और छत्तीसगढ़ में अंबिकापर में कोहरे से मौसम खराब रहने के आसार हैं. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ी है.
22 दिसंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟓 के लिए मौसम की चेतावनी#DenseFog #ColdWave #WeatherAlert #PunjabWeather #UttarPradesh #Haryana #Delhi #Bihar #Odisha #MadhyaPradesh #Chhattisgarh #Jharkhand #NortheastIndia #WeatherForecast #WinterConditions #Coldday @moesgoi @airnewsalerts @DDNational… pic.twitter.com/pTKELgogjh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 22, 2025
शीत दिवस का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की हो सकती है. यानी नए साल के आखिरी तक तापमान 6-7 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. ऐसे में शीत लहर की मार पड़ेगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शीत लहर का अहसास रहेगा.

Weather
इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी हो सकती है.जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ हिस्सों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इन क्षेत्रों में बर्फीले तूफान की भी आशंका है. सात ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं