कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (फाइल फोटो)
वड़ोदरा:
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर 23 कल्याणकारी योजनाओं की 'रीपैकेजिंग करने' का आरोप लगाया जिसकी कल्पना और पेश करने का काम यूपीए सरकार ने किया था. शुक्ला ने वड़ोदरा में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 कल्याणकारी योजनाओं की रीपैकेजिंग की है और नया नाम दिया और लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. इन योजनाओं को पूर्ववर्ती सरकार ने शुरू किया था.'
यह भी पढ़ें : राहुल का PM मोदी पर 'शायराना' हमला, 'चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना, डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं'
उन्होंने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहने के दौरान कांग्रेस सरकार की 'आधार' और मनरेगा योजनाओं की आलोचना की लेकिन अब उन्हें लागू कर रही है. उन्होंने कहा, 'आम जनता के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले नोटबंदी को छोड़कर मोदी सरकार ने कुछ भी नया नहीं सोचा है.'
VIDEO : राहुल ने कहा, चुनिंदा लोगों की है बीजेपी सरकार
उन्होंने 'मेक इन इंडिया', 'कौशल भारत' और गरीबों के लिए किफायती आवास जैसी योजनाओं को स्पष्ट विफलता का उदाहरण बताया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : राहुल का PM मोदी पर 'शायराना' हमला, 'चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना, डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं'
उन्होंने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहने के दौरान कांग्रेस सरकार की 'आधार' और मनरेगा योजनाओं की आलोचना की लेकिन अब उन्हें लागू कर रही है. उन्होंने कहा, 'आम जनता के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले नोटबंदी को छोड़कर मोदी सरकार ने कुछ भी नया नहीं सोचा है.'
VIDEO : राहुल ने कहा, चुनिंदा लोगों की है बीजेपी सरकार
उन्होंने 'मेक इन इंडिया', 'कौशल भारत' और गरीबों के लिए किफायती आवास जैसी योजनाओं को स्पष्ट विफलता का उदाहरण बताया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं