गुजरात चुनाव : हार्दिक पटेल की आज कांग्रेस नेताओं से हो सकती है मुलाकात

इस मुलाकात में पाटीदारों को आरक्षण मुहैया कराने के तौर-तरीके पर चर्चा की जाएगी.

गुजरात चुनाव : हार्दिक पटेल की आज कांग्रेस नेताओं से हो सकती है मुलाकात

हार्दिक पटेल की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

कपिल सिब्बल की अगुवाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आज अहमदाबाद में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल से मुलाकात करने की संभावना है. इस मुलाकात में पाटीदारों को आरक्षण मुहैया कराने के तौर-तरीके पर चर्चा की जाएगी. हार्दिक ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के बदले यह पूर्व शर्त रखी है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल कांग्रेस टीम का नेतृत्व करेंगे.

यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव से पहले पटेल आरक्षण को लेकर हार्दिक पटेल ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटम

कांग्रेस उन सभी लोगों को मनाने का प्रयास कर रही है जो भाजपा सरकार से नाखुश हैं, ताकि भाजपा को गुजरात की सत्ता से बाहर करने के लिए गठबंधन किया जा सके. पाटीदार मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 50 फीसदी की समय सीमा को पार किए बगैर कैसे आरक्षण मुहैया कराएगी.

VIDEO : हार्दिक पटेल ने बढ़ाईं बीजेपी की मुश्किलें
सिब्बल ने रविवार को राज्य के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com