
Weight Loss Dinner: आज के बिजी लाइफस्टाइल में वजन बढ़ना एक आम समस्या है. दिनभर की भागदौड़ और अनियमित खानपान से शरीर पर अतिरिक्त चर्बी (Excess Fat) जमा हो जाती है. ऐसे में अगर रात का खाना हल्का और संतुलित लिया जाए, तो वजन कम करना काफी आसान हो सकता है. क्योंकि दिनभर की तुलना में रात को शरीर की एक्टिविटी कम होती है, इसलिए जरूरी है कि डिनर हल्का, पौष्टिक और जल्दी पचने वाला हो.
वेट लॉस डिनर क्यों जरूरी है? (Why is Weight Loss Dinner Important)
रात का भारी और तैलीय खाना मोटापे की सबसे बड़ी वजह बन सकता है. सोने से पहले शरीर को खाना पचाने का ज्यादा समय नहीं मिलता, इसलिए डिनर ऐसा होना चाहिए जिसमें कैलोरी कम और पोषण ज्यादा हो. इससे न सिर्फ वजन नियंत्रित रहता है बल्कि नींद भी अच्छी आती है और पाचन तंत्र (Digestive system) मजबूत होता है.
वेट लॉस डिनर के लिए बेहतरीन ऑपशन- (Best options for weight loss dinner)
1. सब्जियों का सूप-
ताजी सब्जियों से बना सूप फाइबर से भरपूर और हल्का होता है. इसमें नमक और मसाले कम डालकर इसे और हेल्दी बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कब्ज से जल्दी छुटकारा पाने के लिए जरूर पीएं ये 5 ड्रिंक

Photo Credit: Pexels
2. सैलेड बाउल-
खीरा, टमाटर, गाजर, पत्ता गोभी और हरी पत्तेदार सब्जियों से बना सैलेड पेट को भरा हुआ महसूस कराता है और इसमें कैलोरी भी बहुत कम होती है.
3. दाल और हरी सब्जी-
एक कटोरी मूंग दाल या मसूर दाल के साथ भाप में पकी सब्जियां लेना हल्का और पौष्टिक विकल्प (Nutritious Option) है.
4. ओट्स खिचड़ी-
ओट्स को हल्की सब्जियों के साथ बनाकर डिनर में खाने से पेट देर तक भरा रहता है और पाचन भी अच्छा रहता है.
5. ग्रीन टी या हर्बल टी-
डिनर के बाद ग्रीन टी पीने से डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है.
डिनर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-
डिनर सोने से कम से कम 2 घंटे पहले कर लेना चाहिए.
तली-भुनी और मसालेदार चीजों से बचें.
डिनर में प्रोटीन, फाइबर और हल्की कार्बोहाइड्रेट जरूर शामिल करें.
पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं लेकिन खाने के तुरंत बाद ज्यादा पानी न लें.
वेट लॉस डिनर का मतलब भूखे रहना नहीं, बल्कि समझदारी से सही डाइट चुनना है. हल्के और पौष्टिक विकल्पों को अपनाकर न सिर्फ वजन कम किया जा सकता है बल्कि शरीर को तंदुरुस्त और एनर्जी से भरपूर रखा जा सकता है. सही समय और सही खानपान आपकी फिटनेस जर्नी को आसान बना देता है.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं