
Green Salad Health Benefits In Hindi: अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए जिम और एक्सरसाइज नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं. जी हां आप खा-पीकर भी वजन को कम कर सकते हैं. सलाद को वजन घटाने के लिए अच्छा माना जाता है. आमतौर पर हममें से ज्यादातर लोग सलाद को मील के साथ खाना पसंद करते हैं. सलाद को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि ग्रीन सलाद में कई तरह की चीजें जैसे टमाटर, प्याज, पत्तागोभी, ब्रोकली, पार्सले, फल आदि शामिल होते हैं, जो कैलोरी में कम और फाइबर में हाई होते हैं. कैलोरी की कम मात्रा वजन को कम करने में मदद कर सकती है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए सलाद का सेवन.
सलाद खाने के फायदे- (Green Salad Benefits For Weight Loss)
1. मोटापा-
जरूरत से ज्यादा बढ़ा हुआ वजन ना सिर्फ हमारी सुंदरता को खराब करने का काम करता है बल्कि, कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है. अगर आप भी अपने वजन को हेल्दी तरीके से कम करना चाहते हैं, तो आप नाश्ते में सलाद को खा सकते हैं. क्योंकि ये कैलोरी में कम और फाइबर में हाई होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा महसूस कराने और अधिक खाने से बचाने में मददगार है.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं रोजाना 15 दिन तक एक कीवी खाने से क्या होता है?

Photo Credit: Canva
2. पाचन-
ग्रीन सलाद में मिनरल्स, विटामिंस, फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर को सेहतमंद रखने के साथ पाचन (Digestion) को बेहतर रखने में मददगार हैं. जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्या रहती है उनके लिए सलाद का सेवन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
3. स्किन-
स्किन को सेहतमंद रखने और सुंदर दिखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. दरअसल हम सभी स्किन को बाहर से सुंदर दिखाने के लिए तो कई ब्यूटी प्रोड्क्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन बात जब त्वचा को अंदर से पोषण देने की आती है तो हम ऐसा नहीं कर पाते हैं. स्किन को अंदर से हेल्दी रखने के लिए आप सलाद का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि ग्रीन सलाद को स्किन (Healthy Skin) के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसानों से बचाने में मदद कर सकते हैं.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं