
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बालों के लिए जैतून का तेल बहुत ही लाभकारी माना गया है
बेसन स्कैल्प को फिर से ताजा करता है .
यह बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा है.
'आम' से बनने वाले वो 3 फेसपैक, जो त्वचा को देते है बेहद खास चमक...
दिल को लंबी उम्र देती है मुलेठी, गले, आंखों और त्वचा के लिए भी है फायदेमंद...
बेसन से बालों को मिलने वाले फायदे-
- बालों की ग्रोथ
- बाल झड़ने कम होते हैं
- हेयर क्लिंजर की तरह आता है काम
- उलझे बालों की समस्या करता है दूर
- बालों का रूखापन करता है दूर
- नेचुरल कंडिशनर है बेसन
- डेंड्रफ को करता है खत्म
- चमकदार और लंबे बाल
- दोमूहे बालों की समस्या होती है दूर

बालों के लिए बेसन के इन फायदों के बाद अब आगे बढ़ते हैं बेसन से बनने वाले हेयर मास्क के बारे में. हम बता रहे हैं आपको ऐसे ही 5 हेयर मास्क्स के बारे में जो आपके बालों को देंगे नई जान...
1. बेसन और दही (Besan with curd hair mask)
बेसन को दही के साथ मिलकार बालों पर लगाने से आप बालों में गजब का लाभ पा सकते हैं. बेसन स्कैल्प को फिर से ताजा करता है और यह बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा है. दही में एंटीऑक्सिडेंट और फायदेमंद बैक्टिरिया होते हैं जो स्कॅल्प से धूल को हटा कर बालों को स्वस्थ रखते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
- कुछ बेसन लें और थोड़ी दही के साथ मिला लें.
- अब इसमें जरा सी हल्दी ड़ालें और इसका पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को अपने बालों पर करीब 30 मिनट तक रखें.
- इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो दें.

2. जैतून का तेल और बेसन (Besan with olive oil hair mask)
बालों के लिए जैतून का तेल बहुत ही लाभकारी माना गया है और अगर इसे बेसन के साथ मिलाकर लगाया जाए तो इसके गुण और बढ़ जाते हैं. जैतून के तेल और बेसन का यह मेल आपके बालों को लंबा और मजबूत बना सकता है-
कैसे करें इस्तेमाल-
- कुछ बेसन लें और इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं.
- यह एक गाढ़ा पेस्ट बनेगा. इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें.
- बहुत ज्यादा सूख जाने से पहले ही इसे हल्के गर्म पानी से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें-
Nutrition Facts: 100 ग्राम आम में होते हैं कितने विटामिन, मिनरल और पोषक तत्व
Calories In Lemon: नींबू क्यों है सेहत के लिए अच्छा, क्या हैं इसकी खूबियां
अपनाएंगे ये टिप्स तो झाइयां रहेंगी दूर, स्किन करेगी ग्लो
3. बादम पाउडर और बेसन (Besan with almond powder hair mask)
बेसन और बादाम का पाउडर आपके बालों में नई जान ड़ाल सकता है. यह बालों को गहरा, काला और घना बनाने का काम करता है. यह बालों के टैक्सचर को भी अच्छा बनाता है.
कैसे करें इस्तेमाल-
- कुछ बेसन लें और इसमें बादाम पाउडर मिला लें.
- अब इसमें जरा सा नींबू का रस और शहद ड़ाल लें और इससे एक पेस्ट तैयार करें.
- इस मास्क को बालों पर कुछ देर रखें और फिर हल्के गर्म पानी से साफ कर लें.
- अच्छे नतीजों के लिए आप ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

4. बेसन और अंडा (Besan with egg hair mask)
अगर आप डल और रूखे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह हेयर मास्क आपके लिए है. बेसन और अंडे का यह मिक्स आपके बालों में कंडिशनर का काम करेगा और उन्हें सिल्की और सोफ्ट बनाएगा.
कैसे करें इस्तेमाल-
- बेसन और अंडे को एक कटोरी में एक साथ डाल कर फेंट लें.
- अब जरा सा शहद और नींबू रस मिलकार पेस्ट बनाएं.
- इस मिक्स को बालों की जड़ों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
- हल्के गर्म पानी से साफ करें.

5. बेसन और मायोनिज (Besan with mayonnaise hair mask)
जी हां, मायोनिज. जब मायोनिज को बेसन के साथ मिलाया जाता है तो यह मेल आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है. यह मास्क बालों को मॉयस्चर देने और उलझनों को कम करने में मदद करता है. यह एक तरह से डीप कंडिशनिंग जैसा है.
कैसे करें इस्तेमाल
- कुछ बेसन लेकर उसे मायोनिज के साथ मिलाएं.
- अब इसमें शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार करें.
- इसे बालों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें.
- साफ पानी से धो लें.
और ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं