विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

इस तरह गूथेंगे आटा तो बनेंगी सॉफ्ट रोटियां, यकीन न हो तो करें ट्राई

जहां कई लोगों को चावल पसंद होता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको रोटी खाना पसंद होता है. अगर आप भी रोटी लवर हैं तो आज हम आपके लिए एक काम की जानकारी लेकर के आए हैं. 

इस तरह गूथेंगे आटा तो बनेंगी सॉफ्ट रोटियां, यकीन न हो तो करें ट्राई
आटा गूंथते समय रखें इस बात का ध्यान, बनेंगी मुलायम रोटी.

How to Make Soft Roti: भारतीय खाने की थाली में कुछ चीजें हैं जिनके बिना थाली अधूरी मानी जाती है और वो है रोटी, दाल, चावल. थाली में ये चीजें या फिर इनमें से कोई भी एक चीज जरूर मौजूद होती है. जहां कई लोगों को चावल पसंद होता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको रोटी खाना पसंद होता है. अगर आप भी रोटी लवर हैं तो आज हम आपके लिए एक काम की जानकारी लेकर के आए हैं. 

बादाम का दूध पीने से होते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, Weight Loss के साथ ब्लड शुगर को भी रखता है कंट्रोल

h9f96t88

रोटी हो या फिर पराठा हर चीजे में एक चीज जो कॉमन है वो आटा. आपकी रोटी और पराठा कैसा बनेगा वो आपके आटे पर और उसको आपने किस तरह से गूंथा है उस पर निर्भर करता है. कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनकी रोटी मुलायम नहीं बनती है.उसके पीछे की वजह होती है आपका आटा गूंथना. आप कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रख कर अपनी रोटी को भी मुलायम बना सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स. 

गर्मी में खाएं इन 4 आटे की रोटी शरीर को मिलेगी ठंडक, सेहत को मिलेंगे और कई फायदे, जानें यहां

मुलायम रोटी बनाने के लिए टिप्स

  1. आटे और पानी की मात्रा बराबर रखनी चाहिए. कई लोग आटे को गूंथते वक्त एक साथ पानी डाल देते हैं जो गलत है.
  2. आटे में हमेशा थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी डालकर आटे को गूंथे. 
  3. आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर उसको समेटते जाएं. 
  4. जब पूरा आटा एक जगह पर इकट्ठा हो जाए तो फिर इसे अपनी उंगलियों की मदद से फैलाएं और गूंथे. अगर यह सूखा लग रहा है तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिला सकते हैं.
  5. अब आटे को एक बर्तन से ढककर रख दें. 
  6. थोड़ी देर आटे को रेस्ट करने के बाद इसे अच्छे से गूंथ लें. आपका आटा तैयार है. 
  7. रोटियां बनाने के बाद उनमें घी लगाकर रखें इससे वो लंबे समय तक मुलायम बनी रहेंगी. 

कैसे बनाएं नर्म नर्म रागी रोटी How To Make Ragi Roti at Home

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com