White Hair Home Remedy: सफेद बाल आज के समय की एक आम समस्या में से एक है. छोटे से लेकर बड़ों तक में सफेद बालों की समस्या देखी जाती है. समय से पहले बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें मुख्य है खराब लाइफस्टाइल और खान-पान. अधिक तनाव के चलते भी बाल सफेद होने लगते हैं. अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं और अपने बालों को नेचुरल काला करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. दरअसल मार्केट में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट मिलते हैं जो बालों को काला करने का दावा करते हैं. लेकिन इन प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल बालों को खराब करने का काम कर सकते हैं. अगर आप भी अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं और काला करने के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं तो आप किचन में मौजूद इन दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं क्या हैं वो चीजें.
सरसों के तेल को आमतौर पर खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ये सिर्फ कुकिंग ही नहीं बल्कि, स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी मौजूद होते हैं, जो हेयर फॉल, डैंड्रफ और स्कैल्प को हेल्दी रखने में मददगार हैं.
ये भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज इन 4 तरह के आटे से बनी रोटियों का करें सेवन, कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल
बालों को काला करने के लिए कैसे करें सरसों के तेल का इस्तेमाल- How To Use Mustard Oil With Methi For Black Hair:
सफेद बालों को काला करना चाहते हैं तो आप सरसों के तेल में मेथी दाना डालकर तेल गर्म कर लें. अब इस तेल को ठंडा हो जाने दें. इसके बाद इससे बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करें. कुछ घंटे रहने दें. अब माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. इससे बाल काले होने के साथ-साथ लंबे, घने और चमकदार बनेंगे.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं