विज्ञापन

क्या आप जानते हैं इस सब्जी को कच्चा खाने से क्या होता है?

Carrot Benefits: गाजर को स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी कमाल माना जाता है. रोजाना कच्ची गाजर खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

क्या आप जानते हैं इस सब्जी को कच्चा खाने से क्या होता है?
Carrot Benefits: कच्ची गाजर खाने के फायदे.

Carrot Benefits In Hindi: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम कई तरह की सब्जियों और फल का सेवन करते हैं. गाजर उन्हीं में से एक है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. गाजर से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. आप गाजर को सलाद, सब्जी और डिज़र्ट के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कच्ची गाजर को सेहत और स्वाद से भरपूर माना जाता है. गाजर कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, शुगर प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन से भरपूर है. गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए कच्ची गाजर का सेवन.

कच्ची गाजर खाने के फायदे- (Kachhi Gajar Khane Ke Fayde)

1. आंखों के लिए-

आंखें हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं. इस दुनिया की अच्छी और बुरी चीजें इन्हीं आंखों की वजह से हम देख पाते हैं. गाजर में विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो आंखों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- कच्चा और सूखा दोनों तरह से खा सकते हैं ये ड्राई फ्रूट्स, जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

2. थायराइड के लिए-

थायराइड की समस्या में कच्ची गाजर का सेवन फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन ए पाया जाता है जो हाइपोथायरायडिज्म के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

3. इम्यूनिटी के लिए-

गाजर में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप कच्ची गाजर का सेवन कर सकते हैं.

4. स्किन के लिए-

गाजर विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन पाया जाता है. इसलिए कच्ची गाजर खाने से सूजन को कम करके और सेल टर्नओवर को प्रोत्साहित करके मुंहासों को कम करने में मदद मिल सकती है. 

भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: