विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2020

कैसे फटाफट बनेगा प्याज और लहसुन का अचार, यहां है आसान तरीका

प्याज़-लहसुन अचार रेसिपी अगर आप कई दिनों से ट्राई कर रहे थे और इसमें सफल नहीं हो पा रहे थे, तो हम आज आपको इसका आसान तरीका बताते हैं. 

कैसे फटाफट बनेगा प्याज और लहसुन का अचार, यहां है आसान तरीका
लहुसन और प्याज का अचार सरसों के तेल के साथ तैयार किया जाता है.

बैक-टू-बैक टेलीकांफ्रेंस, अनगिनत ईमेल और डेडलाइन के बीच - हमें दोबारा जीवनदान जैसा कुछ महसूस करा सकता है तो वह है अच्छा और स्वाद‍िष्ट खाना. लेकिन कई बार जब आप काम के दबाव में खाना तैयार नहीं कर पाते, तो पूरा मूड और काम करने का मन खत्म हो जाता है. अगर काम के बीच आपको खाना बनाने का टाइम नहीं लगा और भूख लगने पर किचन में दिखा रात के बचे-खुचे दाल, थोड़े से ब्लांड और थोड़े से चावल. यकीनन भूख ही मर जाएगी आपकी. 

इम्यूनिटी बढ़ाएं, वजन कम करें और बॉडी को डिटॉक्स, जानें Alkaline Detox पेठा जूस के फायदे

ऐसे में फोन उठाना और पिज्जा में ऑर्डर देना एक विकल्प है, लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि हमारे पास एक अचार रेसिपी है, जिसे एक साथ डालने में 30-40 मिनट लगते हैं. जो तैयार होगी आपके पिज्जा के डिल‍ीवर होने से भी पहले. और खाने में जो जायका आएगा न, उसे तो आप बयां ही नहीं कर पाएंगे. तो क्यों ने आप इस स्वादिष्ट अचार पर अपना हाथ आज़माएं, जिसे आप अपने खाने के साथ-साथ आगे कुछ और भोजन बनाने के लिए भी स्टोर कर सकते हैं. इस प्याज और लहसुन के अचार में, आपको मुट्ठी सामग्री की जरूरत होगी.

Covid-19: क्या फल-सब्जियों को साबुन से धोना होगा? जानें फल-सब्जियां साफ करने के 5 टिप्स, FSSAI से

प्याज़-लहसुन अचार रेसिपी अगर आप कई दिनों से ट्राई कर रहे थे और इसमें सफल नहीं हो पा रहे थे, तो हम आज आपको इसका आसान तरीका बताते हैं. 

mt7vldf

कैसे बनाएं प्याज लहुसन का अचार (How To Make Onion And Garlic Pickle)

प्याज़-लहसुन अचार की सामग्री

छोटा प्याज़
लहसुन, छिला हुआ
सरसों का तेल
मेथी दाना
मिर्च पाउडर
कलौंजी
सौंफ
हल्दी
नमक
सिरका

प्याज़-लहसुन अचार बनाने की वि​धि

- एक पैन में तेल गर्म करके उसमें मेथी, मिर्च पाउडर, कलौंजी और हल्दी डालें. हल्का भून कर इसमें प्याज़ और लहसुन डालें.
- तेज़ आंच पर स्टर फ्राई करें.
- जब मिक्सचर अच्छी तरह मिक्स हो जाए और प्याज़-लहसुन पर तेल लग जाए, तो इसमें नमक और सिरका डालें.
- एक बार उबाल कर आंच बंद कर दें.
- ठंडा करके एक डब्बे में भर कर रखें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Summer Breakfast: गर्मियों में जरूर खाने चाहिए प्रोटीन से भरपूर ये 4 हेल्दी ब्रेकफास्ट, मिलती रहेगी एनर्जी!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Indian Cooking Tips: 30 मिनट से भी समय में कैसे बनाएं माइक्रोवेव पनीर टिक्का
कैसे फटाफट बनेगा प्याज और लहसुन का अचार, यहां है आसान तरीका
Skincare Tips: Home Remedies For Acne, pimples And Oily Skin
Next Article
Skincare Tips: पिंपल्स, मुहासों से छुकारा पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com