खास बातेंकांजी एक फर्मेन्टड ड्रिंक है. आमतौर पर होली के मौके पर कांजी बनाई जाती है. चुकंदर एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरा होता है.इस साल महामारी को चलते लोगों ने अपनी इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर काफी गौर दिया है. आपमें से अधिकतर लोग इस बात से सहमत होंगे. महामारी की शुरूआत के बाद से इम्युनिटी के महत्व को देखते हुए लोगों ने हर्बल टी, काढ़ा और हल्दी दूध जैसे विभिन्न घरेलू उपचारों को अपनी डाइट में शामिल किया. कुछ आयुर्वेदिक उपायों और सुपरफूड्स की फिर से वापसी हुई, लेकिन इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों की तलाश जारी है क्योंकि लोग स्वस्थ, बेहतर आहार और जीवनशैली को लेकर और अधिक सर्तक हो रहे हैं.यह भी पढ़ेंइस फल की पत्ती से बना काढ़ा पीने से कब्ज होती है दूर और हाई ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोलसर्दी में गाजर चुकंदर का जूस पीते हैं तो आज से बनाकर पीजिए कांजी, शरीर को मिलेंगे ज्यादा फायदेवजन कम करने के साथ खाना है टेस्टी खाना तो ट्राई करें बीटरूट रागी डोसा, बहुत आसान है बनानागर्मी के मौसम में हमें खट्टे फलों के साथ अनगिनत स्मूदीज मिश्रित करते हुए देखा है तो सर्दी के मौसम में सूप, स्ट्यू और कांजी जैसी चीजें मिलती है. कांजी एक फर्मेन्टड ड्रिंक है जिसका भारत में सदियों से सेवन किया जाता रहा है. आमतौर पर होली के मौके पर कांजी बनाई जाती है लेकिन, कुछ ही लोग इसके स्वास्थ लाभों को जानते हैं. अगर इसे कुछ पौष्टिक तत्वों से बनाया गया हो तो यह प्रतिरक्षा को भी बढ़ा सकता है. मसालों और हीलिंग हर्बस से बनने वाली कांजी आपके पाचन तंत्र में भी सुधार करती है, हम इसे और अधिक पौष्टिक और प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाला भी बना सकते हैं. सर्दियों का मौसम अपने साथ दो सबसे पौष्टिक भरी सब्जियां लाता है- गाजर और चुकंदर. यह दोनों ही बहुत बहूमुखी हैं जिनके साथ आप काफी एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं.क्या आप जानते हैं कि आप चुकंदर और गाजर के साथ एक तांत्रिक कांजी भी बना सकते हैं! जबकि गाजर रोग से लड़ने वाले विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन (एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट जो कोशिकाओं के मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से लड़ता है) से भरा होता है, चुकंदर एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरा होता है जो प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद करता है. इतना ही नहीं, ये दोनों सब्जियां वजन घटाने में भी मदद कर सकती हैं!Harmful Toxins Foods: अगर आप भी करते हैं इन पांच चीजों का सेवन, तो आज से ही कर दें बंद सेहत के लिए हो सकते हैं नुकसानदायकयहां देखें कि आप घर पर गाजर-चुकंदर कांजी कैसे बना सकते हैं:सामग्री:- गाजर (छीलकर कटी हुई) - 5- चुकंदर (छीलकर और बारीक कटा हुआ) - 2- पानी (उबला हुआ) - 10 कप- लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच- सरसों पाउडर- 2 चम्मच- काला नमक- स्वादानुसार- राई पाउडर- 5 चम्मचतरीका:1. एक चीनी मिट्टी या कांच के जार में सारी चीजों को मिलाएं.2. ढक्कन को कवर करें और लगभग 5 दिनों तक धूप में रखें.3. हर दिन एक या दो बार सामग्री को हिलाए.4. पांच दिनों के बाद, कांजी का स्वाद लें. अगर यह खट्टा है, तो इसका मतलब है कि यह फर्मेंट है.5. सर्व करें.इस कांजी में मौजूद मसाले पाचन को भी बढ़ावा देंगे जिससे वजन कम हो सकता है.इस सर्दियों के मौसम में घर पर इस स्वादिष्ट गाजर-चुकंदर कांजी पीने की कोशिश करें और नीचे कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव शेयर करें.फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.सर्दी के मौसम में डाइट में शामिल करें गुड़, शरीर को होंगे ये चार फायदेTito Charly: कोरोना काल में नौकरी छूटी तो 80 साल के बुज़ुर्ग ने बनाया खुद का यूट्यूब चैनलAkshay Parkar: 7 स्टार होटल का एक शेफ क्यों सड़क किनारे बेच रहा है बिरयानी? जानें क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाईNational Pollution Control Day 2020: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस? और कैसे करें पॉल्यूशन के खतरे से बचावListen to the latest songs, only on JioSaavn.comइम्यूनिटी को बनाना है मजबूत तो आंवला चटनी को डाइट में करें शामिल-Recipe Video Insideimmunitycarrot benefitsBeetrootKanjiDigestionkanji recipeटिप्पणियांसुबह उठते ही पानी में उबालकर पी लें ये एक चीज, मोटापा कम करने समेत मिलेंगे हैरान करने वाले फायदेसुबह उठते ही पानी में उबालकर पी लें ये एक चीज, मोटापा कम करने समेत मिलेंगे हैरान करने वाले फायदेअन्य खबरेंInd vs Aus 4th T20I: 'मैच में बस यही केवल एक बात हमारे खिलाफ गई', सीरीज जीत के बाद बोले सूर्यकुमार यादवAnimal Box Collection Day 1: पहले ही दिन एनिमल ने तोड़ डाला टाइगर 3 का रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़बिग बॉस 17 में फिजिकल होने पर शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट! फूट फूटकर रोए अभिषेक कुमार, फैंस बोले- इंसाफ होना चाहिएरात को सोने से पहले इस चीज से पैरों पर कर लें मालिश, चेहरे पर आएगा गजब का निखार, गायब हो जाएंगी झुर्रियांदंगल की छोटी बबीता फोगाट का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, बड़ी हुई तो पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- सारा-कियारा से भी खूबसूरत