विज्ञापन

मेथी के बीजों का इस तरह करेंगे इस्तेमाल, तो इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं का जड़ से होगा समाधान, जानिए काम की बात

Fenugreek Seeds Benefits: मेथी दाना का इस्तेमाल किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है. 5 बड़ी और आम बीमारियों से राहत दिलाने के लिए ये छोटे बीज काफी फायदेमंद माने जाते हैं. आइए जानते हैं उन स्वास्थ्य समस्याओं और मेथी का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में.

मेथी के बीजों का इस तरह करेंगे इस्तेमाल, तो इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं का जड़ से होगा समाधान, जानिए काम की बात
Fenugreek Seeds Benefits: मेथी के बीज सेहत के लिए चमत्कारिक.

Fengreek Seeds Benefits: हमारे किचन में कई ऐसे मसाले हैं जिनका इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने तक ही सीमित नहीं है. अगर आप जानते हों तो कुछ मसाले ऐसे हैं जिन्हें सेहत का खजाना कहना गलत नहीं होगा. हमारे घरों में पहले से ही किसी भी स्वास्थ्य समस्या का इलाज घरेलू नुस्खों की मदद से करने की पुरानी आदत है. जिन घरेलू नु्स्खों को हमारी दादी-नानी इस्तेमाल करती थीं, वे बहुत कारगर और बड़ी-बड़ी बीमारियों तक के लिए आज भी रामबाण माने जाते हैं. ऐसी ही एक चीज है मेथी दाना. ये मसाला न सिर्फ खाने का स्वाद और टेक्सचर बदलता है बल्कि कुछ बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने के लिए बहुत प्रभावी माने जाते हैं.

मेथी दाना के फायदे इतने ही इनकी लिस्ट बनाना मुमकिन नहीं. इसलिए मेथा दाना के स्वास्थ्य लाभों को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. मेथी के बीजों में फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन B6 और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है. पावडर के रूप में, भिगोए हुए और साबुत भी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे तरीके के बारे में जिसे अपनाकर आप 5 बड़ी बीमारियों से राहत पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मेथी के बीजों का उपयोग करने का तरीका.

ये भी पढ़ें- दांत का कीड़ा कैसे निकालें? कैविटी को खत्म करने के लिए रामबाण घरेलू उपाय

Latest and Breaking News on NDTV

मेथी दाना का उपयोग करने का तरीका (How To Use Meti Seeds | Methi Dana Ka Upyog Kaise Kare)

  • रातभर भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें.
  • एक चम्मच मेथी दाना को रातभर एक गिलास पानी में भिगो दें.
  • सुबह उस पानी को छानकर पी लें और बीजों को चबाकर खा लें.
  • यह तरीका सबसे असरदार माना जाता है क्योंकि इससे पोषक तत्व सीधे शरीर में अवशोषित होते हैं.

किन स्वास्थ्य समस्याओं का रामबाण घरेलू उपाय है मेथी? (Which Health Problems Can Fenugreek Help Treat As a Powerful Home Remedy?

1. डायबिटीज में राहत

मेथी दाना में मौजूद गैलाक्टोमैनन नामक फाइबर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करने के लिए जाना जाता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाता है और शुगर लेवल को बैलेंस रखता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बेहद फायदेमंद है.

2. कोलेस्ट्रॉल और हार्ट हेल्थ

मेथी के बीज शरीर में LDL यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और HDL यानी अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. इससे दिल की धड़कन सामान्य रहती है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.

ये भी पढ़ें- सुबह बासी मुंह नीम की पत्तियां चबाकर खाने से क्या होता है?

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

3. वजन घटाने में मददगार

मेथी दाना भूख को कंट्रोल करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे ओवरईटिंग नहीं होती. वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए यह एक नेचुरल सपोर्ट है.

4. पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

मेथी दाना गैस, अपच, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंतों को शांत करते हैं और पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं.

5. बालों का झड़ना, स्किन प्रोब्लम्स

मेथी में मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को झड़ने से रोकते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं. साथ ही, इसके एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को चमकदार और मुंहासों से से भी राहत दिलाते हैं.

ये भी पढ़ें- 1 महीने तक सुबह खाली पेट भीगी किशमिश खाने से क्या होता है?

मेथी दाना एक ऐसा घरेलू सुपरफूड है जिसे अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का जड़ से समाधान बन सकता है. रोजाना सुबह इसका सेवन करना न सिर्फ शरीर को हेल्दी रखता है, बल्कि आपको दवाओं पर निर्भर होने से भी बचाता है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com