Avocado Benefits In Hindi: दुनिया भर में डायबिटीज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जिसे दवाओं के साथ-साथ डाइट में बदलाव करके काफी हद तक कम किया जा सकता है. डायबिटीज मरीजों को कई चीजें खाने की मनाही होती है. कई फल ऐसे हैं जिन्हें डायबिटीज में नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इनमें मौजूद शुगर, ब्लड शुगर को बढ़ाने का काम कर सकते हैं. लेकिन कुछ फल ऐसे भी हैं जिनके सेवन से डायबिटीज (Avocado For Diabetes) को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है, और आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बारे में बता रहे हैं. एवोकाडो एक ऐसा फल है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद गुण डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
एवोकाडो खाने के फायदे- Avocado Khane Ke Fayde:
1. डायबिटीज के लिए-
अगर आप ब्रेकफास्ट में एवोकाडो को शामिल करते हैं तो इससे शरीर के इंसुलिन उत्पादकता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. एवोकाडो में पाये जाने वाले पोषक तत्व मोटापा कम करने में भी मददगार हैं. मोटापा से डायबिटीज का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है.
Orange Benefits: संतरा खाने के 1, 2 नहीं बल्कि अनगिनत हैं फायदे, यहां है लिस्ट
2. कोलेस्ट्रॉल के लिए-
एवोकाडो को डाइट में शामिल कर बैड कोलेस्ट्रॉल को काफी हद तक कम किया जा सकता है. जिससे हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग के खतरे से बचने में मदद मिल सकती है.
3 वजन घटाने के लिए-
एवोकाडो लो कार्ब फूड है. आपको बता दें कि इसमें हाई फैट पाया जाता है. कम कार्बोहाइड्रेड होने की वजह से ब्लड शुगर लेवन को नियमित रखने के साथ ये वजन को कंट्रोल करने में भी मददगार है.
Immunity: संक्रमण से बचने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इन फूड्स का करें सेवन
4. हड्डियों के लिए-
सर्दियों के मौसम में हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं. ऐसे में आप अपनी डाइट में एवोकाडो को शामिल कर सकते हैं. एवोकाडो में पाए जाने वाले गुण हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
5. आंखों के लिए-
एवोकाडो को आंखों की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आप अपनी आंखों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपनी डाइट में एवोकाडो को शामिल कर सकते हैं. इसे आप ब्रेकफास्ट में सलाद, टोस्ट आदि के साथ खा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं