वजन कम करने के लिए भोजन (Weight Loss Diet) को संतुलित रखना जरूरी है. अक्सर लोग सेहतमंद तरीके से वजन कम करने के लिए व्यायाम और वेट लॉस डाइट (Weight loss Diet Plan) को फॉलो करते हैं. लेकिन लाख कोशिशों के बाद जब वजन कम हो जाता है और पेट की चर्बी नहीं घटती तो दुख तो बहुत होता है... है न... बहरहाल, जैसा कि हम कई बार बता चुके हैं कि पेट पर जमी वसा को घटाना बहुत ही मुश्किल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना डाइट या एक्सरसाइज भी अपने आहार में जरा से बदलाव कर आप पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं. जी हां, वैसे तो पेट की चर्बी कम करने या पेट फूलने की समस्या दूर करने के लिए आपको पूरी नींद, सही खान-पान और नियमित व्यायाम (Weight loss Exercise) की ज़रूरत है. लेकिन घर-दफ्तर के बीच भागदौड़ में एक वक्त का खाना भी कायदे से खा पाना मुश्किल है. इसलिए हम आपको उन 10 चीज़ों के बारे में बताते हैं, जिन्हें खाने से पेट से जुड़ी समस्या तो खत्म होगी ही, उन्हें खाने के लिए डाइनिंग टेबल या ऑफिस की कैंटीन तक जाने की भी ज़रूरत नहीं होगी.
Weight Loss: तेजी से वजन घटाने में शहद और कॉफी करेंगे कमाल! ये हैं मोटापा घटाने के 5 असरदार टिप्स
क्या खाएं कि बिना एक्सरसाइज भी कम हो सकते पेट की चर्बी | No-Diet, No-Exercise Tips to Lose Weight
1. खीरा
खीरा का 70 फीसदी हिस्सा पानी होता है. यानी शरीर से जहरीला पदार्थ फ्लश करने के लिए यह सबसे उपयोगी है. इनमें सलफर और सिलकॉन भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जिससे किडनी को शरीर से यूरिक एसिड बाहर निकालने में मदद मिलती है.
Winter Vegetables: सर्दियों में ये चीजें हो सकती हैं आपका सुरक्षा कवच, जानें 6 कमाल के फायदे
2. केला
अक्सर ज्यादा नमक की सेवन के बाद पेट फूलने की शिकायत होती है. ऐसे में केला खाना फायदेमंद है. दरअसल, शरीर का वाटर बैलेंस बनाए रखने के लिए सोडियम-पोटोशियम का संतुलन होना ज़रूरी है. इसलिए केला खाने से इनमें मौजूद पोटैशियम शरीर में जमा हुए 'एक्स्ट्रा' सोडियम को बैलेंस करता है. अगर केला न हो, तो नारंगी, पिस्ता या किवी खाएं. इनमें भी पोटैशियम मौजूद होता है.
3. नारियल पानी
एनर्जी ड्रिंक के मामले में नारियल पानी का कोई तोड़ नहीं. केले की तरह इनमें में पोटैशियम होता है जो पेट फूलने की शिकायत तो दूर करता है. यह शरीर में खून का संचार तेज़ करता है जिससे शरीर का फैट कम करने में भी मदद मिलती है.
स्वाद और सेहत से भरपूर है जुकीनी मेथी पुलाव, रेसिपी पढ़ें
4.अदरक
शरीर की पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए अदरक उपयोगी है. साथ ही, इसे खाने से शरीर का तापमान बढ़ता है जिससे चर्बी घटाने में मदद मिलती है. अगर खाने के ज़रिये इसका सेवन न कर पाएं तो अदरक वाली चाय पीएं. गर्मियों में इसकी मात्रा कम रखें.
Weight Loss Tip: सेब घटा सकता है मोटापा, तेजी से वजन घटाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स...
5. हर्बल चाय
पेट की जलन दूर करने और पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए हर्बल चाय का सेवन करें. टहलने से पहले एक कप ग्रीन टी पिएं, इससे पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा नींबू पाना भी पीने से फायदा होता है.
Garlic Benefits: ब्लड प्रेशर, हार्ट, सर्दी खांसी में रामबाण है लहसुन! जानें और कई फायदे
टिप: पेट की चर्बी दूर करने के लिए केवल दो बातों का ध्यान रखें. खानें में उन चीज़ों को तरजीह दें जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा हो. इससे न सिर्फ आपका पेट भरा महसूस होगा और आप कम खाना खाएंगे बल्कि शरीर से फैट फ्लश करना भी आसान होगा. जब भी पेट फूला हुआ नज़र आए, उन चीज़ों को खाएं जिनमें पोटैशियम मौजूद होता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Low-Calorie, High-Protein Foods: 10 चीजें करेंगी वजन कम, पढ़ें वजन कम करने और घटाने के उपाय
पेट की चर्बी कैसे कम करें? जानें मोटापा कम करने के लिए डाइट डिप्स और उपाय
इस फेस्टिवल सीजन में खाएं ये हेल्दी चीजें, वजन घटाने के साथ जानें और फायदे
सिर्फ 20 मिनट में बनाई जा सकती है केले से बनने वाली ये हेल्दी रेसिपीज़, ट्राई कीजिए
घटाएं बैली फैट, कम करें वजन, पढ़ें हाई प्रोटीन व फाइबर से भरपूर रेसिपी