Health Benefits Of Mushroom: मशरूम को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. मशरूम को पोषण के गुणों से भरपूर माना जाता है. मशरूम में मौजूद बीटा ग्लूकोन के कारण यह न सिर्फ एंटी इनफ्लेमेटरी के रूप में काम करता है बल्कि डायबिटीज (Mushroom For Diabetes) जैसी समस्या से भी बचाने में मदद कर सकता है. मशरूम औषधीय गुणों का खजाना है. मशरूम में विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन डी, कॉपर, प्रोटीन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सेलेनियम, फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सिडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके सेवन से बढ़े हुए वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं मशरूम खाने से होने वाले फायदे.
मशरूम खाने के एक नहीं अनगिनत हैं फायदे-
1. डायबिटीज-
मशरूम को डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट्स के साथ शुगर लेवल को कंट्रोल करने के गुण पाए जाते हैं. आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं.
2. कोलेस्ट्रॉल-
मशरूम को कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए जाना जाता है. मशरूम कोलेस्ट्रॉल को कम कर मेटाबॉलिज्म में सुधार करने का काम करता है. इससे भी हार्ट को हेल्दी रहने में मदद मिल सकती है.
Kofta Tips: लौकी के कोफ्ते को दें शाही स्वाद, तारीफ करते नहीं थकेंगे घर वाले...
3. शुगर लेवल-
मशरूम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है. ऐसे में मशरूम के सेवन से शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
4. इम्यूनिटी-
मशरूम में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट और फाइटोकेमिकल्स इसे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल बनाते है, जो मौसमी संक्रमण से बचाने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
Kundru For Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है कुंदरू की सब्जी, जानें अन्य फायदे
5. मोटापा-
मशरूम में कैलोरी और फैट की मात्रा कम होती है. इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन और पोषण के गुण आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ होने का एहसास कराते हैं. जिससे आप अधिक खाने से बच सकते हैं, और वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.
Pneumonia: Symptoms, Causes | What To Eat In Pneumonia: ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया!
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं