विज्ञापन

पटना शहर में एनकाउंटर, 20 से ज्यादा केस के आरोपी कुख्यात विजय साहनी को पुलिस ने मारी गोली

पटना शहर में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में कुख्यात विजय साहनी को दो गोली लगी है.

पटना शहर में एनकाउंटर, 20 से ज्यादा केस के आरोपी कुख्यात विजय साहनी को पुलिस ने मारी गोली
घटनास्थल पर पुलिस के जवान.
  • पटना के बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस और कुख्यात अपराधी विजय साहनी के बीच मुठभेड़ हुई है.
  • विजय साहनी पर हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित बीस से अधिक मामले दर्ज हैं और वह कई लूटकांडों में वांटेड है.
  • मुठभेड़ के दौरान विजय साहनी के पैर में दो गोली लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. खास बात यह है कि यह मुठभेड़ पटना शहर में हो रही है. पटना सिटी के बिस्कोमान गोलंबर के नजदीक पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी चल रही है. इससे आस-पास में दहशत क माहौल है. आस-पास के थानों से यहां पुलिस को भेजा गया है. वरीय अधिकारी भी मौके पर नजर बनाए है.

बताया गया कि कुख्यात विजय साहनी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में विजय साहनी को दो गोली लगी है. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके के लिए रवाना किए गए है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया गया है. बताते चले कि विजय साहनी कई लूटकांड के केस में वांटेड अपराधी है. 

घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें अपराधी का पिस्टल सड़क पर गिरा नजर आ रहा है. पिस्टल के बाद ही कुछ कारतूस भी है. 

घटनास्थल पर सड़क पर पड़ा हथियार.

घटनास्थल पर सड़क पर पड़ा हथियार.

मुठभेड़ के बारे में पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि विजय साहनी पर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्स सहित 20 से अधिक मामले दर्ज थे. इसी साल होटल कारोबारी संतोष की हत्या का मामला था. इसके बाद हाथ में हथियार लिए विजय साहनी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. 

हाथ में हथियार लिए विजय साहनी की पुरानी तस्वीर.

हाथ में हथियार लिए विजय साहनी की पुरानी तस्वीर.

आज भी दो घटनाओं को अंजाम देने वाला था आरोपी

एसएसपी ने बताया कि इसका काम पैसे लेकर क्राइम को अंजाम देना था. आज भी क्राइम की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले थे. इनपुट से मिली सूचना पर एसटीएफ की मदद से इसे घेरा गया. ये लोग यहां हथियार छिपाकर रखते थे. आज बोरे से हथियार निकालने आए थे. इसी दौरान पुलिस को देखते ही इसने फायरिंग शुरू कर दी थी. 

ओडिशा और धनबाद बैंक डकैती में भी था शामिल

जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की. जिसमें विजय सहनी के पैर में दो गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि ओडिशा और धनबाद में बैंक डकैती में यह शामिल था. हालांकि विजय साहनी का गोपाल खेमका मर्डर केस से कोई संबंध नहीं होने की बात एसएसपी ने कही. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com