
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कुछ साल पहले फिल्म 'कल हो न हो' में एक गुजराती युवक की भूमिका निभाई थी, और अब वह एक बार फिर फिल्म 'हमशक्ल' में गुजराती लहजे का प्रयोग करेंगे।
एक सूत्र ने बताया कि सैफ अली खान 'हमशक्ल' में न केवल गुजराती बोलते नजर आएंगे, बल्कि उन्होंने फिल्म में हास्य का तड़का लगाने का भी निर्णय लिया है।
प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, सैफ को थोड़ी और धाराप्रवाह तरीके से गुजराती बोलनी सीखनी थी और चूंकि यह मुश्किल काम नहीं है तो उन्होंने फिल्म के सेट पर सबसे गुजराती में बोलना शुरू कर दिया।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज और पूजा एंटरटेंमेंट की सह-प्रस्तुति 'हमशक्ल' का निर्देशन साजिद खान ने किया है, जिन्हें एक संपूर्ण हास्य फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है।
20 जून को रिलीज हो रही फिल्म में रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु, ईशा गुप्ता और तमन्ना भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं